14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश को मुलायम ने दिया एक और झटका, कौमी एकता दल का सपा में विलय तय

लखनऊ : कौमी एकता दल के नेता अफजाल अंसारी ने आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि कौमी एकता दल का सपा में विलय होना तय है, एक तरह से यह विलय हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर किसी में […]

लखनऊ : कौमी एकता दल के नेता अफजाल अंसारी ने आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि कौमी एकता दल का सपा में विलय होना तय है, एक तरह से यह विलय हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर किसी में कोई मतभेद नहीं है, सब इस बात पर सहमत हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्तार अंसारी सपा की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

अफजाल के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का विरोध बेमानी हो गया और पार्टी में शिवपाल यादव की ही चली. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच कौमी एकता दल के सपा में विलय को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों ने सार्वजनिक मंच से भी इस मुद्दे पर अपनी-अपनी राय रखी थी. शिवपाल ने कहा था कि नेताजी भी इस विलय के लिए तैयार हैं, केवल अखिलेश तैयार नहीं है, जिसके कारण विलय में बाधा आ रही है, लेकिन विलय तो होगा ही. आज शिवपाल के इस बयान पर मुहर लग गयी है.
वहीं अखिलेश यादव सार्वजनिक मंच से इस बात को दोहराते रहे हैं कि वे कौमी एकता दल के विलय का समर्थन नहीं करते हैं और वे ऐसा नहीं होने देंगे.लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि अभी पार्टी में शिवपाल का पलड़ा भारी है. पिछले दिनों जब अखिलेश और शिवपाल के बीच जारी विवाद को रोकने के लिए मुलायम सिंह यादव दिल्ली से लखनऊ आये, तो उन्होंने शक्ति संतुलन का पूरा प्रयास किया. बावजूद इसके प्रतीत यही हुआ कि उन्होंने अखिलेश का नुकसान किया और शिवपाल की शक्ति बढ़ायी. टिकट वितरण में जिस तरह अखिलेश यादव के करीबियों की उपेक्षा हुई, उससे यही संकेत मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें