लखनऊ :उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी में आए राजनीतिक संकट के बीच पार्टी नेता आजम खान ने इशारों-इशारों में अमर सिंह पर निशाना साधा है और उनकी तुलना सांप से कर दी है. आजम खान ने बीबीसी से बातचीत के दौरान कहा कि आपसी रिश्तों या परिवार में छोटी-छोटी बातें हो जाती हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कह चुके हैं कि झगड़ा सरकारी है पारिवारिक नहीं. उन्होंने कहा कि यदि पारिवारिक झगड़ा है भी तो यह बाहरी लोगों के कारण है.
आजम खान ने कहा कि अगर बिच्छू का काम डंक मारना है तो वो डंक मारने से चुकेगा नहीं, क्यों न आप कितना ही समझा लीजिए. एक मुहावरा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सांप का काम डसना है चाहे आप उसे लाख दूध पिला लीजिए वो डसेगा ही. ये तो उसकी फितरत में शमिल है. यह कहकर आजम ने साफ कहा कि मेरा इशारा जिस बाहरी की ओर है वो आप समझ ही रहे होंगे. मैं उनको इस काबिल नहीं समझता कि उनका नाम अपनी जुबान पर लाऊं. इसलिए मैं नाम नहीं ले रहा हूं.
आज़म ख़ान ने कहा कि मेरा मुलायम सिंह के परिवार से खून का रिश्ता तो नहीं है, लेकिन मुझे भी उस परिवार का अहम हिस्सा हूं… ऐसा सभी जानते हैं… जो कुछ भी पार्टी के अंदर चल रहा है, उसे लेकर हम चिंतित हैं. आजम ने बातचीत के क्रम में बसपा प्रमुख पर हमला करते हुए कहा कि मायावती जो कह रही हैं कि मुलायम सिंह यादव को संन्यास ले लेना चाहिए तो मैं उनसे यह कहूंगा कि जनता ने साढ़े चार साल पहले जो उन्हें संन्यास दिला दिया है, उस पर उन्हें गंभीरता से विचार करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि मायावती के करीबी लोगों ने जिस तरह से उन पर आरोप लगाते हुए पार्टी से नाता तोड़ा है उससे उन्हें थोड़े दिन तो शर्मिंदगी होनी ही चाहिए.
आजम ने कहा कि मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत ये बातें आतीं हैं कि वो किसे मंत्री रखें और किसे निकाल दें लेकिन जहां तक मुलायम सिंह यादव की बात है तो उनका आदेश कोई टाल नहीं सकता है. यह तो सवाल ही नहीं उठता कि वो कुछ कह दें और उसको कोई नजर अंदाज कर दे. उन्होंने अब तक कुछ नहीं कहा है और जो वो कहेंगे वही होगा.