लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के भीतर एक बार फिर मनमुटाव सामने आया है.सोमवार को मुलायम सिंह और शिवपाल के करीबी दो मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर करने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्य सचिव दीपक सिंघल की भी छुट्टी कर दी. इससे नाराज सपा प्रमुख ने अखिलेश यादव को यूपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया. मुलायम ने उनकी जगह शिवपाल यादव को यूपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.मंगलवार को दिनभर चले इस ड्रामे के बाद आज इटावा में शिवपाल यादव ने कहा कि मेरा विश्वास नेता जी में है, वो जो फैसला लेंगे सर्वमान्य होगा. मैं किसी से नाराज़ नहीं हूं.
कल शाम तक सपा में ड्रामा चलता रहा. अपने ऊपरकार्रवाई पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश ने देर शाम शिवपाल की तीन मंत्रालयों से बाहर का रास्ता दिखा दिया. अखिलेश ने चाचा शिवपाल यादव से पीडब्लूडी, सिंचाई और राजस्व विभाग छीन लिया है. मालूम हो कि अखिलेश सरकार में शिवपाल इन तीन विभागों के अलावा सहकारिता, बाढ़ एवं आपदा, भूमि विकास और जल संरक्षण, वेस्ट लैंड डवलपमेंट और पब्लिक सर्विस मैनेजमेंट मंत्री हैं.
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रस्ताव पर मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है. राज्यपाल ने लोक निर्माण विभाग का कार्यप्रभार मुख्यमंत्री को आवंटित कर दिया है. मंत्री अवधेश प्रसाद को उनके वर्तमान कार्य प्रभार के साथ सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग का अतिरिक्त कार्यप्रभार आवंटित किया गया है. मंत्री बलराम यादव को उनके वर्तमान कार्य प्रभार के साथ राजस्व, अभाव, सहायता एवं पुनर्वासन तथा लोक सेवा प्रबंधन विभाग एवं सहकारिता विभाग का अतिरिक्त कार्यप्रभार आवंटित किया है. शिवपाल यादव को उनके कार्य प्रभार के साथ समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त कार्यप्रभार आवंटित किया है.
इससे पहले, सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने शिवपाल सिंह यादव को लिखे पत्र में कहा कि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आपको उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह आशा की जाती है कि आपकी कड़ी मेहनत से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. इस पत्र की एक प्रति अखिलेश यादव को भी भेजी गयी.
खबर है कि महत्वपूर्ण विभाग वापस लिये जाने से नाराज शिवपाल मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक इस उठापटक से नाराज अिखलेश यादव मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं.