लखनऊ : उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था तो सवालों के घेरे में थी ही अब वहां की स्वास्थ्य सुविधा पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं. आज एक खबर आयी है जिसके अनुसार प्रदेश के बदायूं जिले में एक गर्भवती महिला को इसलिए अस्पताल में इलाज नहीं मिल पाया क्योंकि वह एचआईवी पॉजिटिव महिला थी. इस महिला ने बरेली में एक मृत बच्चे को जन्म दिया है. बरेली के सरकारी अस्पताल में भरती इस महिला की स्थिति अभी गंभीर है. उसके पति ने एक टीवी चैनल को बताया कि बदायूं में उसकी पत्नी को एड्स पीड़ित होने के कारण इलाज नहीं मिला. उन्होंने डॉक्टरों से काफी मिन्नत की लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की और कहा कि हम कुछ नहीं कर सकते इसे बरेली ले जाओ.
बरेली के जिस अस्पताल में अभी उक्त महिला भरती है, वहां की डॉक्टर ने कहा कि यह मामला सीधे-सीधे लापरवाही का है. अगर महिला को सही समय पर इलाज मिलता, तो बच्चे को बचाया जा सकता था.
UP: Denied treatment at Badaun district hospital, pregnant HIV positive woman delivers stillborn baby in Bareilly pic.twitter.com/MXfFAS4IoT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 2, 2016
इससे पहले कानपुर जिले से एक खबर आयी थी जिसमें यहां के एक प्रसिद्ध अस्पताल ने एक 12 वर्षीय बच्चे को भर्ती करने से इनकार कर दिया था और उसे मेडिकल सेंटर ले जाने को कहा था. बच्चे के लिए एम्बुलेंस तो दूर स्ट्रेचर भी उपलब्ध नहीं कराया गया था. जिसके बाद उसके पिता ने उसे कांधे पर ढोकर मेडिकल सेंटर पहुंचाया, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गयी.