29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

उत्तर प्रदेश में भूमि कब्जे को लेकर दो गुटों में तनाव और गोलीबारी, 24 गिरफ्तार

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे को लेकर बौन्डी थानान्तर्गत नंदवल बाजार में दो पक्षों के बीच पथराव तथा फायरिंग से तनाव व्याप्त हो गया. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 61 लोगों के खिलाफ बलवा, आगजनी व हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज […]

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे को लेकर बौन्डी थानान्तर्गत नंदवल बाजार में दो पक्षों के बीच पथराव तथा फायरिंग से तनाव व्याप्त हो गया. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 61 लोगों के खिलाफ बलवा, आगजनी व हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नंदवल बाजार में करीब 10 वर्ष पूर्व तत्कालीन ग्राम प्रधान नन्हकऊ ने ग्राम सचिवालय का निर्माण ग्राम समाज की जमीन पर शुरू करवाया था इसके बाद प्रधान चुने गये याकूब ने इस जमीन पर बने ग्राम सचिवालय की चहारदीवारी बनवाई थी.

दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी

उन्होंने बताया कि रविवार को पूर्व प्रधान याकूब ने अपने सहयोगियों के साथ ग्राम सचिवालय की चहारदीवारी का एक किनारा तोड़ कर उसमें गेट लगाना और नींव खोदना शुरू कर दिया. मौजूदा प्रधान विनोद वर्मा ने इसका विरोध किया तो पूर्व प्रधान याकूब व उनके समर्थक विवाद पर उतर आये और पथराव तथा गोलीबारी शुरू कर दी. सूत्रों ने बताया कि प्रतिक्रिया में दूसरे पक्ष के लोग भी सामने आ गये और दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया. इस बीच बलवाइयों ने चार गुमटियों में आग लगा दी जिससे तनाव बढ़ने लगा.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों सहित कई थानों की पुलिस तथा पीएसी ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया. देवीपाटन के पुलिस उप महानिरीक्षक जे.पी.सिंह, जिलाधिकारी बहराइच अभय और पुलिस अधीक्षक सालिक राम वर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया ह पुलिस अधीक्षक ने आज बताया कि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं है. जिन ग्रामीणों को हल्की चोटें आई हैं उनका फखरपुर सीएचसी में इलाज कराया गया है.

इलाका छावनी में तब्दील

उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रधान विनोद वर्मा के पक्ष ने दस नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों तथा याकूब के पक्ष ने 21 नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों के विरुद्घ मामले दर्ज कराये हैं वर्मा ने कहा कि इस मामले को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई थी लेकिन पुलिस बल के समय से पहुँच जाने के बाद स्थिति काबू में कर ली गई है. बलवाइयों के विरुद्घ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि गांव में स्थिति सामान्य है. एहतियात के तौर पर पर्याप्त पुलिस तथा पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गांव में कैम्प कर हालात पर नजर बनाए हुए हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें