अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दौरे में अपरिहार्य कारणों से बदलाव किया गया है और अब वह एक दिन के बजाय दो दिवसीय दौरे पर कल यहां पहुंचेंगे.
राहुल के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने आज यहां बताया कि राहुल को पहले कल सुबह अमेठी आकर शाम को दिल्ली लौटना था लेकिन दिल्ली में एक कार्यक्रम की वजह से उनके दौरे की अवधि में तब्दीली की गयी है. अब वह अमेठी में दो दिन रहेंगे.
उन्होंने बताया कि अब कांग्रेस उपाध्यक्ष कल 20 अप्रैल की रात लगभग आठ बजे लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से अमेठी के लिए रवाना होंगे और गौरीगंज में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुंशीगंज गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.
दुबे ने बताया कि अगले दिन राहुल अमेठी स्थित कांग्रेस कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे. उसके बाद वह भादर जाकर गत 27 फरवरी को एक हादसे में मारे गये कांग्रेस के पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सहित तीन पार्टी नेताओं के परिजन से मुलाकात करेंगे.
उन्होंने बताया कि उसके बाद राहुल सेमरौता जाएंगे, जहां वह कांग्रेस के दिवंगत नेता शिव कुमार अग्निहोत्री के परिजन से मुलाकात करके दिल्ली लौट जाएंगे.