लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस ने नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) अफसर तंजील अहमद की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर बरेली के आइजी विजय मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आज बताया कि मुख्य आरोपी मुनीर अब भी फरार है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद हत्या के पीछ विशेष रूप से डराने का मामला सामने आया है. हत्या के पीछे व्यक्तिगत या प्रफेशनल रंजिश की वजह के बारे में पुलिस ने जांच की है.
Munir knows real motive but his (Ahmad) behaviour towards us wasnt nice: Reyan, one of the killers of Tanzil Ahmad pic.twitter.com/dE87eprtnd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 12, 2016
विजय मीणा ने बताया कि रेयान ने पूछताछ में कबूल किया कि तंजील अहमद (एनआइए अधिकारी) की हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश थी. वहीं मुनीर के पिता ने पूछताछ में पुष्टि की कि घटना के वक्त मुख्य आरोपी मुनीर गांव में ही था. आइजी ने बताया कि कि आरोपी रेयान बाइक चला रहा था और मुख्य आरोपी मुनीर ने गोली चलाई थी.
I had no enmity towards Tanzil Ahmad, abetted Munir out of friendship: Junaid, one of the killers of Tanzil Ahmad pic.twitter.com/oX0wafxCYP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 12, 2016
हत्या के आरोपी जुनैल उर्फ़ जैनी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि तंजील अहमद के साथ हमारी कोई दुश्मनी नहीं थी. हमें मुनीर ने उकसाया था. वहीं दूसरे आरोपी रेहान ने कहा कि मुनीर हत्या की असली वजह जानता है लेकिन अहमद का व्यवहार हमारे प्रति अच्छा नहीं था.
आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रेहान और जुनैल उर्फ़ जैनी हैं. पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार रेहान तंज़ील के बहनोई का बेटा है जबकि जुनैल उर्फ़ जैनी सहसपुर का निवासी है.
हालांकि हत्या का मुख्य आरोपी और 50 हजार का इनामी बदमाश मुनीर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने मुनीर के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी कर चुकी है ताकि वह देश छोड़कर भाग नहीं सके. मामले को लेकर सभी एयरपोर्ट और बंदरगाह को आगाह कर दिया है.