बाराबंकी : अवैध संबंध का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और आठ महीने के बच्चे को जिंदा जला दिया. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सतरिख थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी पिंकू यादव का गांव की ही रहने वाली दलित युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग था. इस बात को लेकर उसका अपनी पत्नी रिंकी से विवाद होता था.
इसी मामले को लेकर कल विवाद इतना बढा कि गुस्से में आकर पिंकू ने घर में रखा केरोसिन रिंकी पर डाल कर आग लगा दी जिसकी चपेट में आकर महिला और उसका आठ माह का बच्चा गंभीर रुप से झुलस गया. उन्होंने बताया कि इस वारदात में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं रिंकी के साथ साथ उसे बचाने आयी सास और देवर भी बुरी तरह झुलस गये. उन्हें लखनउ के सिविल अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है , जहां रिंकी की हालत गंभीर बतायी जाती है. महिला के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और आरोपी पति के खिलाफ कार्यवाही करना शुरु कर दी है.