23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी : पुलिस बल पर हमला, अपराधी को छुड़ाया

बरेली : भीड ने पुलिस दल पर हमला करके एक कुख्यात बदमाश को छुड़ा लिया. यह घटना जिले के शेरगढ़ इलाके में हुई. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शेरगढ थाने की पुलिस ने कल रात सूचना मिलने पर भैंस चोरी के एक मामले में वांछित कुख्यात बदमाश शरीफ अहमद को पिपरिया गांव में […]

बरेली : भीड ने पुलिस दल पर हमला करके एक कुख्यात बदमाश को छुड़ा लिया. यह घटना जिले के शेरगढ़ इलाके में हुई. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शेरगढ थाने की पुलिस ने कल रात सूचना मिलने पर भैंस चोरी के एक मामले में वांछित कुख्यात बदमाश शरीफ अहमद को पिपरिया गांव में गिरफ्तार किया था. पुलिस उसे लेकर थाने आ रही थी, तभी रास्ते में क्षेत्र पंचायत सदस्य कैसर अहमद की अगुवाई में पहुंची भीड ने पुलिस दल पर हमला कर दिया और अहमद को छुड़ा लिया.

उन्होंने बताया कि भीड में शामिल लोगों ने पुलिसकर्मियों के हाथों से डंडे छीनकर उन्हें पीटा. इस दौरान एक सिपाही की रायफल भी छीन ली गयी. बाद में बडी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक हमलावर लोग अहमद को लेकर भाग चुके थे. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा कई अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें