18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुंदेलखंड की बदल देंगे तकदीर और तस्वीर : अखिलेश

लखनऊ : कुदरत के बेरुखी और सरकारी तंत्र की उपेक्षा से बेजार बुंदेलखण्ड को लेकर राजनीतिक गतिविधियों की आहट के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दावा किया कि उनकी सरकार इस इलाके को लेकर चिंतित है और उसकी परेशानियां दूर करने के लिये हर कोशिश करेगी. मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्रिपरिषद की […]

लखनऊ : कुदरत के बेरुखी और सरकारी तंत्र की उपेक्षा से बेजार बुंदेलखण्ड को लेकर राजनीतिक गतिविधियों की आहट के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दावा किया कि उनकी सरकार इस इलाके को लेकर चिंतित है और उसकी परेशानियां दूर करने के लिये हर कोशिश करेगी. मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि अर्से से सूखे से जूझ रहे बुंदेलखण्ड में विकास योजनाओं का जायजा लेने के लिये मुख्य सचिव आलोक रंजन ने पिछले दिनों वहां का दौरा किया था और जरुरत पड़ी तो वह खुद भी बुंदेलखण्ड जाएंगे.

वर्ष 2017 के शुरु में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों के ‘इलेक्शन मोड’ में आने के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 22 जनवरी को बुंदेलखण्ड दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में अखिलेश का यह बयान महत्वपूर्ण है. अखिलेश ने कहा कि जहां तक बुंदेलखण्ड की बात है तो आपको याद होगा कि इसके बारे में सबसे पहले सपा और उसकी सरकार ही चिंतित थी. जब योगेन्द्र यादव बुंदेलखण्ड को लेकर राय और सुझाव देना चाहते थे तो सरकार ने उनको बुलाकर राय मांगी थी. अभी मुख्य सचिव भी बुंदेलखण्ड पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि बुंदेलखण्ड में हमें मनरेगा के जरिये चाहे तालाब खुदवाने पडें, चाहे नदियों को साफ करना पडे या जनवितरण प्रणाली को बेहतर करना पड़े या बिजली का इंतजाम ज्यादा करना पड़े, यह सब काम हमने शुरू किया है.

आने वाले समय में मौका मिलेगा तो मैं भी बुंदेलखण्ड जाऊंगा. सरकार निश्चित रूप से बुंदेलखण्ड की हर तरीके से मदद करेगी. बुंदेलखण्ड को जो विशेष सुविधाएं जरुरी होगी, वह दी जाएंगी. मंत्रिपरिषद की बैठक में लिये गये फैसलों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने गन्ने के न्यूनतम समर्थन मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया है. यह इस साल भी 280 रुपये प्रति क्विंटल रहेगा. सरकार समय से चीनी मिलों को चलवाएगी और किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान करवाएगी. उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद में लिये गये निर्णय के मुताबिक प्रदेश में पर्यटन को बढावा देने के लिये नई पर्यटन नीति लागू होगी. इसमें होटल को उद्योग का रुप मानने की मांग का ख्याल रखा गया है. अखिलेश ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने धरोहर सम्पत्तियों को लेकर सहूलियत देने पर फैसला लिया है. केंद्र तथा राज्य पुरातत्व सर्वेक्षण से वित्तीय मदद प्राप्त सम्पत्तियों के अलावा कई ऐसी इमारतें हैं जिनके संरक्षण के लिये इंतजाम नहीं था, उनके लिये सरकार नीति लेकर आ रही है ताकि इन सम्पत्तियों का रखरखाव बेहतर ढंग से हो.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कुटीर, लघु एवं मंझोले उद्योगों की संख्या सबसे ज्यादा है. ऐसे उद्यमियों की रेट अनुबंध को लेकर सहूलियत सम्बन्धी मांग पर मंत्रिपरिषद ने बड़ा फैसला लिया है. अखिलेश ने कहा ‘‘कोशिश है कि मूलभूत ढांचे पर सरकार जो काम करती आयी है उसको तेजी से आगे बढायें और किसान, गांवों और युवाओं के लिये नई योजनाएं लायें या उनको इस बजट में कैसे शामिल किया जाए ताकि उत्तर प्रदेश तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि पिछले साल ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिये प्रदेश को केंद्र से कुछ धन मिला है. अब प्रदेश में सूखे की रिपोर्ट केंद्र को भेजी गयी है. उम्मीद है कि वह धन मिलेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel