10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायावती ने अब अगड़ों के लिए मांगा मोदी से आरक्षण का ”तोहफा”

लखनउ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में लोहिया का नाम लेकर सपाएवं गांधी, पटेल व जेपी का नाम लेकर भाजपा पर कड़ा राजनीतिक हमला किया. उन्होंने कहा कि ये पार्टियां जिन महापुरुषों का नाम लेकर राजनीति करती हैं, वे उन्हीं का सिद्धांत नहीं मानती हैं. मायावती […]

लखनउ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में लोहिया का नाम लेकर सपाएवं गांधी, पटेल व जेपी का नाम लेकर भाजपा पर कड़ा राजनीतिक हमला किया. उन्होंने कहा कि ये पार्टियां जिन महापुरुषों का नाम लेकर राजनीति करती हैं, वे उन्हीं का सिद्धांत नहीं मानती हैं. मायावती ने आरोप लगाया कि उत्तरप्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार ने सैफई महोत्सव में देश का राज्य के खजाने का पैसा बर्बाद किया है, जबकि केंद्र की भाजपा सरकार के शासन में अच्छे नहीं और बुरे दिन आ गये. मायावती ने आज केंद्र से अगड़ों के लिए भी आरक्षण की मांग की.

अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मायावती द्वारा लोहिया का ही नाम लेकर सपा पर हमला बोलना व गांधी, पटेल, जेपी का नाम लेकर भाजपा पर निशाना साधना उनका नया राजनीतिक स्टैंड है, जिसके जरिये वे विरोधियों को चुनावी अखाड़े में पटखनी देना चाहती हैं.

सपा पर निशाना

मायावती ने कहा कि सपा की अखिलेश सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है और समाज के कमजोर तबकों, दलितों व अतिपिछड़ों के साथ उनका जातिगत व्यवहार रहता है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार जातिगत व राजनीतिक द्वेष से राज्य में काम कर रही है और उसका ब्याज सहित उचित जवाब दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार द्वारा गुंडों, बदमाशों, भ्रष्टों, सांप्रदायिकों व अराजकों को संरक्षण दिया जा रहा है. मायावती ने कहा कि सपा व लोहिया के समाजवाद में अंतर है. मायावती ने कहा कि मुलायम सिंह के जन्मदिन के मौके पर सैफई में जनता का पैसा लुटाया गया.

मोदी पर निशाना व मांग

मायावती ने कहा कि नरेंद्र मोदी के शासन में जनता के अच्छे नहीं बुरे दिन आ गये. उन्होंनेकहाकि बाबा साहेब भीमराव अंबेकर की 125वीं जयंती पर उनकेएकदो स्मारकों पर संग्राहलय निर्माण की घोषणा कर देना मात्र उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि नहीं है. उन्होंने कहा कि एसी व एसटी वर्ग को निजी क्षेत्र में आरक्षण दिलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि संसद में आरक्षण संशोधन विधेयक पारित होना चाहिए व दलितों एवं आदिवासियों का आरक्षण बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के जो लोग बौद्ध, ईसाई, सिख बन गये उन्हें भी एससी, एसटी व ओबीसी श्रेणी में आरक्षण दिया जाना चाहिए. मायावती ने कहा कि गरीबों को भी आरक्षण दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि गांधी, सरदार पटेल व जेपी की जयंती मनाने वाली व उनके आदर्शों पर चलने की बात करने वाली भाजपा ने अपने चुनावी वायदे पूरे नहीं किये, क्या इन महापुरुषों ने कभी कहा किसत्ता में आने के बाद अपने वादे पूरे न करो?

मायावती ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों का लाभ उद्योगपतियों व धन्ना सेठों को ही हो रहा है, क्योंकि भाजपा चुनाव में उनका पैसा खर्च करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा की गरीबों, दलितों, अतिपिछड़ों व मुसलिमों के प्रति नीति नकारात्मक है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपनी गलत नीतियों के कारण किसानों को भूमिहीन बनाना चाहती थी, जिसे विफल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार लापरवाह है. बसपा सुप्रीमो ने मोदी की पाकिस्तान नीति की आलोचना की और इसकी तुलना कांग्रेस की नीति से की. मायावती ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर जो पाबंदी यह सरकार लगा रही है, उससे गुजर बसर करने में भी लोगों को दिक्कतें आ रही हैं. इस सरकार के शासन में बुद्धिजीवी भी परेशाना हैं. उन्होंने कहा कि जब कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर से घटकर 33 डॉलर पर आ गयी तो जनता को उसका लाभ उसी अनुरूप क्यों नहीं दिया गया. मायावती ने कहा कि वे सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर जन्मदिन मनाती हैं और उनके जीवन पर आधारित पुस्तक का भी आज विमोचन हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें