21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल जारी, महिला अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ी

सीएम योगी तक उनकी आवाज नहीं पहुंच पा रही है. अधिकारी उन्हें गुमराह कर रहे हैं. युवा खुले आसमान के नीचे विषम परिस्थितियों में धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल कर रहा है. हम भी वोट हैं. हम पिछड़े-दलित समाज के लोग हैं. हमारी मांग भी जायज है

लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण में हुई गड़बड़ी को दूर करते हुए नियुक्ति देने के मांग कर रहे अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. भूख हड़ताल पर बैठे अमरेंद्र पटेल, वीरेंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, अन्नू पटेल ,अर्चना शर्मा की मंगलवार को मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य जांच की. अमरेंद्र ने सिर दर्द की शिकायत की, लेकिन उन्होंने दवा लेने से मनाकर दिया. इसी बीच महिला अभ्यर्थी अनु पटेल की तबीयत बिगड़ गई. जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. मेडिकल टीम अनु को लोकबंधु अस्पताल इलाज के लिये ले गई है.

अमरेंद्र पटेल ने प्रभात खबर को बताया कि 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में हुई विसंगति को दूर किए जाने के बाद भी नियुक्ति पाने से वंचित आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सोमवार से भूख हड़ताल शुरू की है. अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन का 559 दिन से चल रहा है. इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री से लेकर सरकार के कई अन्य मंत्रियों से मुलाकात की गयी. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. शासन-प्रशासन की निरंकुशता के चलते कोई हमारी सुधि लेने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन किसी साजिश के तहत भूख हड़ताल समाप्त करवाना चाहता है. लेकिन नियुक्ति पत्र की मांग पूरी न होने तक ऐसा नहीं होने देंगे.

Also Read: रालोद ने की गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग, सीएम आवास किया कूच, पुलिस ने रोका

अमरेंद्र पटेल ने बताया कि सोमवार शाम को यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल के आवास कुछ अभ्यर्थी पहुंचे थे. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कराने का अश्वासन दिया था. इसी के बाद मंगलवार को एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को सीएम से मुलाकात की उम्मीद से मंत्री आशीष पटेल के पास गया है. शायद उनकी मुलाकात हो जाए. लेकिन नियुक्ति न होने तक हम भूख हड़ताल जारी रखेंगे.

उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि शिक्षक अभ्यर्थी तीन साल से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सीएम योगी तक उनकी आवाज नहीं पहुंच पा रही है. अधिकारी उन्हें गुमराह कर रहे हैं. युवा खुले आसमान के नीचे विषम परिस्थितियों में धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल कर रहा है. हम भी वोट हैं. हम पिछड़े-दलित समाज के लोग हैं. हमारी मांग भी जायज है. इसके बावजूद लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है. इसके बावजूद सीएम योगी न जाने क्यों हमारी बात नहीं सुन रहे हैं.

Also Read: UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा छूट का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, इस वजह से याचिका में उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में रिजर्वेशन स्कैम हुआ. इसकी जानकारी होने पर अभ्यर्थी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग शिकायत लेकर गये. आयोग ने जांच के बाद स्कैम होने की पुष्टि की और अपनी संस्तुति दी. इसके बाद आंदोलन किया गया. गड़बड़ी की जानकारी होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष मुकुल सिंघल के अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई. इस कमेटीन ने भी आरक्षण घोटाले की पुष्टि की. इसके बाद सीएम योगी ने शिक्षक अभ्यर्थियों का पांच लोगों का डेलीगेशन वार्ता के लिये बुलाया. उन्होंने पूरी बात सुनकर दो दिन में नई लिस्ट बनाने का भरोसा दिलाया. 05 जनवरी 2022 को लिस्ट भी आ गयी. लेकिन इसके बाद विधानसभा चुनाव घोषित हो गये. इससे लिस्ट बनी ही रह गयी. चुनाव होने और नई सरकार बनने के बाद से अभ्यर्थी लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. इसी के चलते सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है.

Also Read: कन्नौज में पुलिस टीम पर हमले में घायल सिपाही की मौत, बदमाश और उसका बेटा एनकाउंटर में घायल, जानें पूरा मामला

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel