लखनऊ : नोएडा के दादरी में हुयी घटना पर बयानों का दौर आज भी जारी है. भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि दादरी की घटना पर राजनीति की जा रही है जिसकी निंदा की जानी चाहिए. आज वहां सपा नेता और सूबे के शहरी विकास मंत्री वहां जा रहे हैं. साक्षी महाराज ने कहा कि राज्य में बहुत से ऐसे लोग हैं जो हिंसा से प्रभावित हुए हैं लेकिन उन्हें अबतक मुआवजा नहीं दिया गया है. इससे अखिलेश सरकार का दोहरा चरित्र सामने आ गया है.
साक्षी महाराज ने कहा कि जैसेखुद कीहमारी मांहै,भारत हमारी मां है वैसे ही गौ भी हमारी माता है, गोहत्या रोकने के लिए हम मरने-मारने को तैयार हैं. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गयी है. यह बात सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी मान चुके हैं.
आपको बता दें कि आजम खान ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2002 के गुजरात में नया एक्सपेरिमेंट किया. अब वही भाजपा बिहार में गौमांस का मुद्दा उठा रही है. अबतक बिहार में अगड़ों का पिछड़ों का मुद्दा था, लेकिन अब वहां गौ मांस का मुद्दा हो गया है. उन्होंने कहा है कि यह बहुत आसान है कि किसी को यह कह कर की उसने गौ मांस खाया है, उसकी जान ले ली जाये. उन्होंने कहा है कि ऐसा तो सड़क चलते किसी के साथ किया जा सकता है. आजम खान ने कहा कि यह देश के लिए बहुत खतरनाक है.
गौरतलब है कि कथित तौर पर एक बछड़े को काटे जाने की अफवाह के बाद दादरी के बिसाहडा गांव में करीब 100 लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. यह घटना राजधानी दिल्ली से करीब 35 किमी दूरी पर हुयी. पुलिस ने मामले पर फौरी कार्रवाई करते हुए 6 हमलावरों को घटना की रात ही गिरफ्तार कर लिया था. अबतक इस मामले में 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.