11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनमोहन दो साल पहले चुप्पी तोडते तो देश में नहीं होते कई घोटाले : साध्वी निरंजन ज्योति

लखीमपुर खीरी : केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आज कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दो वर्ष पहले अपनी चुप्पी तोडते तो देश में कई घोटाले ना हुए होते. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, ‘‘देश में भ्रष्टाचार और घोटाले होते रहे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री ने चुप्पी साधे रखी.’’ […]

लखीमपुर खीरी : केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आज कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दो वर्ष पहले अपनी चुप्पी तोडते तो देश में कई घोटाले ना हुए होते. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, ‘‘देश में भ्रष्टाचार और घोटाले होते रहे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री ने चुप्पी साधे रखी.’’

उल्लेखनीय है कि मनमोहन ने कल मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह लोगों का ध्यान गैर मुद्दों की ओर बांटने के लिए भ्रष्टाचार का राग अलाप रही है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि संप्रग सरकार के कार्यक्रमों को नये पैकेज के रुप में पेश किया जा रहा है और भाजपा सरकार की पहल के रुप में इसकी मार्केटिंग की जा रही है. ‘‘जब हम सत्ता में थे तब भाजपा जिन बातों का विरोध करती थी, अब वे उन्हीं को अपने योगदान के तौर पर बेच रहे हैं.’’

उधर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आडे हाथों लेते हुए साध्वी ने कहा कि कांग्रेस ने 65 साल देश पर शासन किया लेकिन राहुल ने कभी किसानों, मछुआरों और गरीबों की बात नहीं की लेकिन अब जब देश की जनता ने कांग्रेस को सत्ता से उखाड फेंका है तो राहुल गरीबों और किसानों की बात कर रहे हैं. साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, ‘‘राहुल गरीबों का दर्द नहीं समझ सकते क्योंकि उन्होंने गरीबों जैसा जीवन नहीं जिया है. जबकि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी में जीवन काटा, यहां तक कि चाय भी बेची। वो ना सिर्फ गरीबों की समस्याओं को महसूस कर सकते हैं बल्कि उसका समाधान भी कर सकते हैं.’’ केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर साध्वी ने कहा कि पिछले एक साल में आतंकवादी गतिविधियां नियंत्रित रहीं। किसी बडे आतंकवादी हमले की खबर नहीं है. देश की नजर में भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं आया.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और बीमा सुरक्षा योजना, सुकन्या योजना जैसी स्कीमें शुरू कर गरीब और कमजोर तबके के लोगों को राहत दी है. साध्वी ने मोदी सरकार की विदेश नीति की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर देश का मस्तक उंचा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें