12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखीमपुर खीरी में कोरोना विस्फोट, कस्तूरबा गांधी स्कूल की 37 छात्राएं पॉजिटिव, डिप्टी सीएम ने जारी किए निर्देश

लखीमपुर कस्तूरबा स्कूल में 92 सैंपल जांच को भेजे गए, जिसकी रिपोर्ट में 37 छात्राओं और एक शिक्षक में कोरोना की पुष्टि हुई है. सूचना पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल गुप्ता ने मितौली स्कूल का दौरा किया. छात्रों में कोरोना की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया.

UP Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. जहां लखीमपुर खीरी में एक ही स्कूल में छात्रों के साथ टीचर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कस्तूरबा स्कूल मितौली की 37 छात्राओं एक शिक्षक सहित बेहजम के गांव ओम घाट का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ जिले में अभी तक 42 नए मरीज सामने आए हैं. जिसमें दो संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं.

लखीमपुर खीरी में कोरोना विस्फोट

लखीमपुर कस्तूरबा स्कूल में 92 सैंपल जांच को भेजे गए, जिसकी रिपोर्ट में 37 छात्राओं और एक शिक्षक में कोरोना की पुष्टि हुई है. सूचना पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल गुप्ता ने मितौली स्कूल का दौरा किया. छात्रों में कोरोना की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया.

स्कूल के साथ पास के क्षेत्र में सैंपलिंग

कोरोना वायरस मिलने के बाद से स्कूल के साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी सैंपलिंग कराई जा रही है. दूसरी ओर बेहजम क्षेत्र के गांव आमघाट में रहने वाला एक युवक भी संक्रमित पाया गया है. जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि उनके मामले में सामने आने के बाद सतर्कता बढ़ती जा रही है.

Also Read: लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा: सड़क दुर्घटना देखने इकठ्ठा हुई भीड़ पर चढ़ा बेकाबू ट्रक, 5 लोगों की मौत, कई घायल
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया ट्वीट

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा लखीमपुर खीरी के मितौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के 38 बच्चों में कोरोना के हल्के लक्षण मिलने के बाद उन्हें विद्यालय परिसर में ही आइसोलेट कर सीएमओ को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. सभी बच्चे चिकित्सीय देखरेख में हैं. मेरा अनुरोध है कि सभी लोग कोरोना संबंधी नियमों का पालन करें. बताते चलें लखनऊ में भी कोरोना के मरीज बढ़ गए हैं पिछले पांच दिनों में 23 कोरोना के नए मरीज मिले हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel