21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर में 37 नये केसों में जमातियों के संपर्क में आये मदरसे के 23 छात्र शामिल

कानपुर : कानपुर में बीते 24 घंटे में 37 कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की बेचैनी बढ़ गयी है. हैरानी वाली बात है कि कुली बाजार हॉटस्पॉट एरिया से 28 संक्रमित पाये गये हैं. तब्लीगी जमातियों के संपर्क में रहे कुली बाजार के एक मदरसे से 23 छात्र संक्रमित मिले […]

कानपुर : कानपुर में बीते 24 घंटे में 37 कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की बेचैनी बढ़ गयी है. हैरानी वाली बात है कि कुली बाजार हॉटस्पॉट एरिया से 28 संक्रमित पाये गये हैं. तब्लीगी जमातियों के संपर्क में रहे कुली बाजार के एक मदरसे से 23 छात्र संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही एक गर्भवती महिला और एक सिपाही समेत 37 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. शहर में संक्रमितों की संख्या 144 पहुंच गयी है, जिसमें से 9 संक्रमितों को उपचार के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और 3 की मौत हो चुकी है.कुली बाजार का हॉटस्पॉट एरिया अब डेंजर जोन बन चुका है.

शुक्रवार को कुली बाजार से ही 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने है, जिसमें जमातियों के संपर्क रहने वाले एक मदरसे के 23 छात्र संक्रमित पाये गये हैं. वहीं इससे पहले कुली बाजार के मदरसे से 13 छात्र संक्रमित मिले थे. कुली बाजार हॉटस्पॉट एरिया से लगभग 80 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.कुली बाजार में तैनात एक और सिपाही संक्रमित पाया गया है. कैंट थाना क्षेत्र के आवासीय परिसर में रहने वाला सिपाही अभियोजन कार्यालय में तैनात था. कचहरी बंद होने की वजह से उसकी ड्यूटी बाजार में लगायी गयी थी. सिपाही का सैंपल लिया गया था. सिपाही को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही सिपाही की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी जुटायी जा रही है.

इसके साथ ही कैंट थाने को सील कर दिया गया है और आवासीय परिसर में बने 80 क्वार्टरों को सैनिटाइज किया जायेगा. गर्भवती संक्रमित महिला को तलाशने में पुलिस के छूटे पसीनेकुली बाजार में रहने वाली गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. महिला और उसके पति का सैंपल लेने के बाद घर में ही क्वाररंटाइन कराया गया था , लेकिन महिला ने अपने पति के साथ रेलबाजार स्थित फेथफुलगंज चली गयी थी. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे कई घंटे तक तलाश करती रही. दरअसल महिला के अाधार कार्ड पर लिखे पते पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि अाधार कार्ड में लिखा पता गलत है. इसके साथ उसमें लिखा मोबाइल नंबर भी गलत था.

किसी तरह से महिला का पता लगाते हुए पुलिस महिला के मायके पहुंच गयी और उसे पकड़कर कोविड-19 हॉस्पिटल मे एडमिट कराया। महिला की ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार 85 लोग संपर्क में आये हैं. 23 हॉटस्पॉट एरियाशहर में जितनी तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. उसी तेजी के साथ शहर में हॉटस्पॉट एरिया भी बढते जा रहे हैं. चार नये हॉटस्पॉट एरिया घोषित किये गये हैं. इसमें शौकतअली पार्क, मीरपुर कैंट, चमनगंज का प्रेमनगर और मन्नापुरवा का इलाका है, जहां बैरिकेडिंग लगाकर पूरे एरिया को सील कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें