28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

इंडोनेशिया और थाईलैंड के 17 तबलीगी जमाती जमानत पर रिहा

17 tablighi of Indonesia and Thailand released on bail: बहराइच / लखनऊ : लॉकडाउन की शुरुआत में बहराइच में गिरफ्तार किये गये इंडोनेशिया और थाईलैंड के 17 तबलीगी जमात के सदस्यों को अदालत से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नवनीत कुमार भारती की अदालत ने बुधवार को 25-25 हजार रुपये की जमानत पर इन सभी जमातियों को रिहा किया है.

17 tablighi of Indonesia and Thailand released on bail : बहराइच / लखनऊ : लॉकडाउन की शुरुआत में बहराइच में गिरफ्तार किये गये इंडोनेशिया और थाईलैंड के 17 तबलीगी जमात के सदस्यों को अदालत से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नवनीत कुमार भारती की अदालत ने 25-25 हजार रुपये की जमानत पर सभी इंडोनेशायाई और थाईलैंड के जमातियों को रिहा कर दिया है.

गौरतलब है कि मार्च माह में नयी दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बहराइच पहुंच कर यहां की दो मस्जिदों में रह रहे थे. इनमें 10 इंडोनेशियाई, सात थाईलैंड के और चार भारतीय मूल के लोग शामिल थे. ये सभी लोग धर्म प्रचार की गतिविधियों में शामिल रहे थे.

सभी आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड विधान, महामारी अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम, विदेशी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. विदेशी 17 जमातियों पर ये भी आरोप थे कि उन्होंने पर्यटन वीजा पर भारत में प्रवेश किया था.

सभी जमातियों को सरकारी अस्पताल में पृथक-वास में रखा गया था. पृथक-वास की अवधि के बाद भारतीय मूल के चार आरोपियों को तत्काल जमानत मिल गयी थी, वहीं यह अवधि पूरी होने पर 11 अप्रैल को 17 विदेशियों को जेल भेज दिया गया था.

जेल अधीक्षक एएन त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जेल में न्यायिक हिरासत के दौरान इनकी स्वास्थ्य एवं कोविड-19 जांच होती रही थी. जांच में ये सभी स्वस्थ मिले हैं.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें