गया : नागरिकता संशोधन एक्ट पर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है कहीं समर्थन में नारेबाजी हो रही तो कहीं विरोध में. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरीखे भाजपा के नेता देशभर में इसके समर्थन में रैली कर रहे हैं.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के गया में रैली की और विपक्ष पर निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष सौ बार झूठ बोलकर देश में माहौल बिगाड़ने का काम कर रहा है. कांग्रेस में संविधान के नाम पर सीएए का विरोध करने का उतावलापन है जबिक उसने आपातकाल लगाकर संविधान का गला घोंट दिया था.
लेटेस्ट वीडियो
घुसपैठियों को खदेड़ना और शरण मांगने वालों को आश्रय देना भारत की पुरानी परंपरा
गया : नागरिकता संशोधन एक्ट पर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है कहीं समर्थन में नारेबाजी हो रही तो कहीं विरोध में. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरीखे भाजपा के नेता देशभर में इसके समर्थन में रैली कर रहे हैं.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के गया में रैली […]
Modified date:
Modified date:
योगी ने कहा, नागरिकता कानून किसी से नागरिकता छीनने नहीं बल्कि देने का कानून है. घुसपैठियों को खदेड़ बाहर करना लेकिन शरण मांगने वालों को आश्रय देना भारत की पुरानी परंपरा रहा है और नरेंद्र मोदी सरकार सरकार वही कर रही है. इससे किसी को भयभीत होने की जरूरत नहीं है, ना ही ये किसी मजहब या भाषा का ये कानून विरोधी है
इस मंच से योगी ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा कहा, आज पाकिस्तान डर रहा है और वहां की सरकार को डर है कि भारत PoK को वापस ले सकता है. अखंड भारत के हिंदू-बौद्ध-जैन ने विभाजन का विरोध किया था लेकिन कांग्रेस ने देश का विभाजन होने दिया. आजादी के बाद से ही देश में मुस्लिमों की आबादी बढ़ी है, इसपर किसी को कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी घटी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
