लखनऊ: उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की कल देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गयी. पीड़िता को तब अभियुक्तों ने जला दिया था जब वो केस की सुनवाई के लिए रायबरेली जा रही थी. इस बीच खबर आई है कि पीड़िता का शव उन्नाव स्थित उसके गांव ले जाया गया.
Mortal remains of Unnao rape victim being taken to her village in Unnao, from Safdarjung hospital in Delhi. She had passed away last night during treatment. pic.twitter.com/TungqlNbjl
— ANI (@ANI) December 7, 2019
विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे अखिलेश
इस बीच यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा के मुख्य द्वार के बाहर धरने पर बैठ गए. अखिलेश पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उन्नाव घटना के विरोध में जमीन पर बैठ कर धरना दे रहे हैं. गौरतलब है कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 23 वर्षीय बलात्कार पीड़िता को गुरुवार तड़के पांच लोगों ने आग के हवाले कर दिया था.
Lucknow: Samajwadi Party leader and Former Chief Minister Akhilesh Yadav is sitting on a 'dharna' outside Vidhan Sabha in protest against Unnao rape case. pic.twitter.com/5N9U12ETqr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 7, 2019
आरोपियों में से दो के खिलाफ पीड़िता ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था. करीब 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी युवती को विमान से लखनऊ से दिल्ली ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
दुष्कर्म की घटनाओं पर राज्य सरकार को घेरा
विधानसभा भवन के बाहर धरने पर बैठे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ये अत्यंत निंदनीय घटना है. ये एक काला दिन है. बीजेपी सरकार के तहत ये कोई पहली घटना नहीं है. सीएम ने विधानसभा में चर्चा के दौरान कहा था कि अपराधियों को ठोक दिया जाएगा लेकिन वे एक बेटी की जान नहीं बचा पाए.
Akhilesh Yadav,Samajwadi Party: Till the day Uttar Pradesh Chief Minister, state Home Secretary and DGP don't resign, justice will not be done. Tomorrow we will conduct a shokh sabha in all districts of the state over Unnao rape case. https://t.co/Fzs93kW08W pic.twitter.com/HZkGIDCVLn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 7, 2019
अखिलेश यादव ने दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि जब तक उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्य के गृह सचिव और डीजीपी इस्तीफा नहीं देते तब तक न्याय नहीं मिलेगा. अखिलेश यादव ने बताया कि कल हम उन्नाव बलात्कार मामले को लेकर राज्य के सभी जिलों में शोक सभा करेंगे.