लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सपा-बसपा गठबंधन के बारे में कहा कि ऐसा जरूरी नहीं है कि आप हर परीक्षण में सफल हों, लेकिन इससे आपको अपनी कमजोरियों के बारे में पता चलता है. जहां तक बात मायावती जी कि है तो मैंने अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही कहा था कि मेरा सम्मान उनका सम्मान होगा. मैं आज भी अपने इस बयान पर कायम हूं.
SP chief Akhilesh Yadav: If we are contesting by-polls alone then I will discuss with all the leaders of the party that what should our future strategy be and work towards it. https://t.co/1jXPf3wLGH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 5, 2019
गौरतलब है कि मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि गठबंधन टूटा नहीं हम साथ है, लेकिन सपा को कुछ बदलाव करने होंगे तब ही हम साथ चुनाव लड़ पायेंगे. मायावती ने कहा था कि हमारी कुछ राजनीतिक मजबूरियां हैं, जिसके कारण हमें अकेले चुनाव लड़ना होगा. बसपा ने विधानसभा उपचुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है.