सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) : सिरफिरे आशिक ने शनिवार को भोजपुरी फिल्मों की एक अभिनेत्री को दो घंटे के लिए बंधक बना लिया. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने बताया कि राबर्टसगंज कोतवाली अंतर्गत नगर के एक होटल में सुबह उस समय अफरातफरी मच गयी, जब भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए यहां आयी एक अभिनेत्री के कमरे में सिरफिरा आशिक पंकज यादव बुरी नीयत से घुस गया और अभिनेत्री को बंधक बना लिया.
इस दौरान उसने कमरे के भीतर से फायरिंग भी की. अंतत: पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल रही. युवक के पास से पिस्तौल बरामद हुई है. पाटिल ने बताया कि सिरफिरे आशिक की चलायी गोली से एक युवक घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. होटल में फ़िल्म प्रोडक्शन यूनिट के सत्तर से अस्सी लोग रुके हुए थे.
अभिनेत्री रितु सिंह ने बताया कि यादव दो-तीन साल से उसका पीछा कर रहा है और उस पर शादी करने का दबाव बना रहा है. घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह से यादव को समझा बुझाकर कमरे में तो दाखिल हो गये लेकिन उसने पुलिस अधीक्षक पर भी गोली चला दी, जो उन्हें नहीं लगी. यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. अभिनेत्री ने बताया कि उसने मुंबई पुलिस में भी आरोपी की शिकायत कर रखी है.