17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Phase3voting UP : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी में कुल 57.74% मतदान

* लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी में कुल 57.74% मतदान. * यूपी में 3 बजे तक 46.99 प्रतिशत वोटिंग * समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से एसपी-बीएसपी-आरएलडी उम्मीदवार आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने वोट डाला. -एक बजे तक लगभग 37 प्रतिशत मतदान -डिंपल यादव ने कहा महागठबंधन की […]

* लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी में कुल 57.74% मतदान.

* यूपी में 3 बजे तक 46.99 प्रतिशत वोटिंग

* समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से एसपी-बीएसपी-आरएलडी उम्मीदवार आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने वोट डाला.

-एक बजे तक लगभग 37 प्रतिशत मतदान

-डिंपल यादव ने कहा महागठबंधन की जीत तय


-आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा ने अपने बेटे अब्दुल्ला खान के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था, हमें अली भी चाहिए और बजरंग बलि, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए. तजीन फातिमा ने कहा कि यह बयान महिला विरोधी नहीं है, योगी जी ने भी कहा है कि वे एक अभिनेत्री हैं और सिंगिग और डांसिंग उनकी कला का हिस्सा है.


-सुबह 11 बजे तक 22 . 64 फीसदी मतदान

-रामपुर में 26 . 80 फीसदी वोटिंग

संभल में 20 . 80 मतदान

– फिरोजाबाद में 22 . 40 प्रतिशत मतदान

– मैनपुरी में 20 . 20 प्रतिशत मतदान

-मुरादाबाद में 23 . 20 प्रतिशत मतदान

-समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पूरे भारत में ईवीएम या तो गड़बड़ हैं या फिर भाजपा के पक्ष में वोट डाल रही हैं

-मायावती ने ट्‌वीट कर वोट डालने की अपील की

-बदायूं में लाइन में खड़े वोटर की मौत

-रामपुर के डीएम ने 300 ईवीएम खराब होने की खबर को अफवाह बताया, कुछ दिक्कत थी, जो दूर हो गयी है

-रामपुर से 300 ईवीएम खराब होने की खबर


-भाजपा कार्यकर्ता ने चुनाव अधिकारी को पीटा, वोटर्स को प्रभावित करने का आरोप

-मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभय सिंह ने सैफई में मतदान किया

-सुबह नौ बजे तक 6.84 प्रतिशत मतदान

-सुबह-सुबह मतदान करने पहुंचे सपा नेता रामगोपाल यादव, सैफई में किया मतदान

-मुलायम, आजम, जयाप्रदा और वरुण के भाग्य का होगा फैसला

लखनऊ : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज उत्तर प्रदेश के 10 संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं. आज जिन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें मुरादाबाद, संभल, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, आंवला, बदायूं, एटा, मैनपुरी और फिरोजाबाद शामिल है. इस चरण में 1.78 करोड़ मतदाता चुनावी मैदान में उतरे हैं और 120 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

आज जिन दस सीटों के लिए मतदान हो रहा है उनमें से सात सीटों पर भाजपा का कब्जा है, जबकि तीन पर समाजवादी पार्टी का. इस चरण में जिन दिग्गजों और चर्चित हस्तियों की साख दांव पर है, उनमें मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से, पूर्व मंत्री आजम खान और पूर्व सांसद जयाप्रदा रामपुर से और मुलायम सिंह के भाई शिवपाल सिंह यादव और भाजपा के वरुण गांधी शामिल हैं.

#Phase3voting Bengal Live : मतदाताओं में उत्साह सुबह से ही लगी लंबी लाइन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें