19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवबंद की रैली में मायावती ने भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस को भी कोसा, बोले अखिलेश- पहले चायवाला, अब चौकीदार…

लखनऊ : यूपी के देवबंद में बीएसपी-एसपी-आरएलडी की रैली में प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि इस चुनाव में जुमलेबाजी नहीं चलेगी और चौकीदारी की नाटकबाजी काम नहीं आएगी. चुनाव में किये गये वादे का एक चौथाई काम भी केंद्र की मोदी सरकार ने नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पुलवामा में हुए […]

लखनऊ : यूपी के देवबंद में बीएसपी-एसपी-आरएलडी की रैली में प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि इस चुनाव में जुमलेबाजी नहीं चलेगी और चौकीदारी की नाटकबाजी काम नहीं आएगी. चुनाव में किये गये वादे का एक चौथाई काम भी केंद्र की मोदी सरकार ने नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले वाले दिन भी भाजपा ने अपना अभियान जारी रखा.

मायावती ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी नीतियों के कारण सत्ता से बाहर गयी और भाजपा की नफरत की नीति है, इस बार भाजपा सत्ता से बाहर होगी. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार के वक्त में पूरे यूपी में किसानों का खासकर गन्ना किसानों का बकाया पूरा किया था. अगर हमें केंद्र सरकार बनाने का मौका मिला तो सभी राज्यों को सख्त निर्देश दिए जाएंगे ताकि किसानों का बकाया नहीं रखा जा सके.

भाजपा पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग भाजपा अपने विरोधियों के खिलाफ कर रही है. उन्होंने कहा कि हम करने में यकीन करते हैं कहने में नहीं. यदि हमें केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिलता है तो हम सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्र में स्थायी रोजगार देने की व्यवस्था करेंगे.

बसपा प्रमुख ने कहा कि गठबंधन ही बीजेपी को टक्कर दे सकता है और इस बात का अहसास कांग्रेस को भी है. लेकिन कांग्रेस चाहती है कि वह जीते न जीते लेकिन गठबंधन नहीं जीतना चाहिए. कांग्रेस ने बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए उम्मीदवारों को उतारा. मायावती ने मुस्लिम वोटरों से अपील की कि भावनाओं में आकर वोट न बंटने दें. मोदी के साथ योगी को सत्ता से हटाना होगा. उन्होंने कहा कि उपेक्षित वर्गों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा, जिससे महान संतों और आंबेडकर का सपना पूरा हो सकता है.

रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह इतिहास बनाने का चुनाव है. बीजेपी अपने पुराने वादों पर बात नहीं करना चाहती है. पहले हमारे बीच चाय वाला बनकर आ गये, हमने उनपर भरोसा कर लिया, हमने अच्छे दिन का भरोसा किया, हमने 15 लाख रुपये, करोड़ों रोजगार का भरोसा किया. अब चुनाव आया तो कह रहे हैं कि हम चौकीदार बनकर आए हैं. मैं जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि यही गरीब, किसान, अल्पसंख्यक, पिछड़े, दलित एक-एक चौकीदार की चौकी छीनने का काम करेंगे. यह भविष्य का भी चुनाव है.

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा ने कहा हम भ्रष्टाचार मिटा देंगे, कालाधन वापस आ जाएगा, लेकिन हमारा सारा पैसा बैंक में जमा करा लिया. जीएसटी से बड़े कारोबारियों को फायदा हुआ होगा, लेकिन छोटे किसानों की परेशानीबढ़ गयी. ये देश को बदलने का चुनाव है, भाईचारे का चुनाव है, नफरत की दीवार को गिराने का चुनाव है. हम इंतजार कर रहे थे कि कुंभ में 56 इंच का सीना दिख जाए, लेकिन हमें नहीं दिखा.उन्होंने कहा कि बीएसपी-एसपी की सरकार में जितना बिजली के क्षेत्र में काम हुआ है, उतना बीजेपी की सरकार में नहीं हुआ. मैं भाजपा से अपील करता हूं कि नवरात्र पर संकल्प ले कि वह आगे झूठ नहीं बोलेगी.

आरएलडी प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि पांच साल में मोदी ने क्या किया…अच्छे दिन आपके नहीं, मोदी के आए हैं…मायावती जी और मुलायम जी के शासन में गन्ने का दाम बढ़ाया गया, लेकिन योगी के शासन में गन्ने का दाम एक रुपया नहीं बढ़ा. भाजपा किसान विरोधी है। उसे गांवों में कभी वोट नहीं मिलता था, दंगे की वजह से भाजपा सत्ता में आयी है. उन्होंने कहा कि मोदी जी 2 अक्टूबर को किसान दिल्ली गए थे गन्ने का दाम मांगने, आपने लाठी चलवाई, पानी की बौछारें मारीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें