मेरठ (उत्तर प्रदेश) : भाजपा विधायक का सिर कलम करने वाले को इनाम देने की घोषणा करने वाले बसपा के पूर्व विधायक विजय यादव फंस चुके हैं. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. यादव द्वारा कथित तौर पर भाजपा विधायक साधना सिंह का सिर कलम करने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करने के मामले में उनके खिलाफ गुरुवार को मुरादाबाद में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना प्रभारी सुधीरपाल धामा ने बताया कि भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू कालरा की तहरीर पर बसपा के पूर्व विधायक विजय यादव के खिलाफ आइटी एक्ट समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
गौरतलब है कि साधना सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद यादव ने कथित तौर पर सोमवार को उनका सिर कलम करने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. यादव के इस बयान के संबंध में बसपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह का कहना है कि इस बयान का संगठन से कोई लेना-देना नहीं है. ये उनका व्यक्तिगत बयान है.
विजय यादव का कहना है कि उन्होंने गुस्से में बयान दिया था. मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.