12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या इस शख्‍स को विरासत सौंपने की तैयारी कर रही हैं बसपा सुप्रीमो मायावती?

लखनऊ : पिछले कुछ समय से बसपा प्रमुख मायावती के साथ तस्वीर में एक युवक नजर आ रहा है जिसपर सबकी निगाहें टिक गयी है. राजनीतिक गलियारों में तो ऐसी भी खबरें चर्चा में है कि वह मायावती का राजनीतिक उत्तराधिकारी भी हो सकता है. दरअसल, तस्वीरों में नजर आने वाले शख्‍स का नाम आकाश […]

लखनऊ : पिछले कुछ समय से बसपा प्रमुख मायावती के साथ तस्वीर में एक युवक नजर आ रहा है जिसपर सबकी निगाहें टिक गयी है. राजनीतिक गलियारों में तो ऐसी भी खबरें चर्चा में है कि वह मायावती का राजनीतिक उत्तराधिकारी भी हो सकता है. दरअसल, तस्वीरों में नजर आने वाले शख्‍स का नाम आकाश है जो वंशवाद के खिलाफ नजर आने वालीं मायावती का भतीजा है.

राजनीति के जानकरों की मानें तो आने वाले वर्षों में मायावती अपने बाद बसपा की कमान आकाश को सौंप सकती हैं. जानकार ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राजनीति में दिखने-दिखाने का एक अर्थ कुछ अलग ही होता है. इस तरह की घटनाक्रम के राजनीतिक मायने निकाले एवं तलाश जाते हैं. यहां आपको बता दें कि आकाश बसपा सुप्रीमो के छोटे भाई आनंद का पुत्र है.

बीते मंगलवार मायावती के जन्मदिन पर एक ऐसी ही तस्वीर सबने देखी. तस्वीर में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव गुलदस्ता लेकर मायावती के सामने नजर आ रहे हैं. इस अवसर पर अखिलेश बसपा प्रमुख को बधाई देने पहुंचे थे. तस्वीर में बसपा के राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा भी हैं लेकिन नीले रंग के सूट पहने आकाश पर सबकी निगाहें टिक गयीं थीं. इतना ही नहीं, राजद नेता एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बसपा प्रमुख से मुलाकात के दौरान और सपा-बसपा की प्रेंस कांफ्रेंस के वक्त भी आकाश की सक्रियता देखी गयी थी.

राजनीति के जानकार आकाश की बढ़ती सक्रियता को राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं. गौर हो कि मायावती अपने भाई आनंद को पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद दिया था. इस दौरान मायावती ने स्पष्ट कर दिया था कि वह कभी विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री नहीं बन सकेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel