10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अयोध्या के बाद विहिप ब्रज में तेज करेगा आंदोलन, काशी और मथुरा भी है एजेंडे में

हरीश तिवारी/लखनऊ अयोध्या में मिले जनसमर्थन के बाद विश्व हिंदू परिषद अब राममंदिर आंदोलन को ब्रज क्षेत्र में शुरू करेगा. विहिप ने दिल्ली में नौ दिसंबर को विशाल धर्मसभा का आयोजन किया है. दिल्ली के नजदीक होने के कारण विहिप पश्चिम उत्तर प्रदेश खासतौर से मथुरा के आसपास के जिलों में फोकस कर रही है. […]

हरीश तिवारी/लखनऊ

अयोध्या में मिले जनसमर्थन के बाद विश्व हिंदू परिषद अब राममंदिर आंदोलन को ब्रज क्षेत्र में शुरू करेगा. विहिप ने दिल्ली में नौ दिसंबर को विशाल धर्मसभा का आयोजन किया है. दिल्ली के नजदीक होने के कारण विहिप पश्चिम उत्तर प्रदेश खासतौर से मथुरा के आसपास के जिलों में फोकस कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में आयोजित होने वाले धर्मसभा में 5 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता एकत्रित होंगे.

विश्व हिंदू परिषद अवध क्षेत्र में सफल आयोजन के बाद अब ब्रज क्षेत्र यानी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राम मंदिर आंदोलन की तैयारी तेज करने की कवायद शुरू कर दी है. असल में विहिप के एजेंडे में अयोध्या के साथ ही मथुरा और वाराणसी भी हैं. इसी के मद्देनजर आगामी नौ दिसंबर को विहिप दिल्ली कूच की तैयारी कर रही है. जहां एक बड़ी धर्म सभा का आयोजन करने जा रहा है.

रविवार यानी 25 नवंबर को अयोध्या में आयोजित धर्म सभा में दो लाख से अधिक लोग जमा हुए थे और अयोध्या में धर्म सभा के सफल आयोजन से उत्साहित है. विहिप अब अगले कार्यक्रम में पूरे देश भर में सभी सांसदों को एक ज्ञापन सौंपेगी. जिसमें सांसदों से मांग रखी जायेगी कि संसद में कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए.

फिलहाल विहिप ने जिले में बदायूं में एक प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया. जिसमें परिषद के पदाधिकारियों ने आगामी दो दिसंबर को जिले में होने वाली सभा पर रणनीति पर गहन चर्चा की और अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता जतायी. विश्व हिंदू परिषद की तरफ से एक धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्य अध्‍यक्ष आलोक समेत कई संत भाग लेने आ रहे हैं. धर्म सभा में सरकार से राम मंदिर के जल्द से जल्द निर्माण के लिए आह्वान किया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel