शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में खुदागंज पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले मकरंदपुर गांव में दो व्यक्तियों ने 13 साल की लड़की का कथित तौर पर अपहरण और दुष्कर्म किया. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्रा शाक्या ने आज कहा कि आठवीं कक्षा की छात्रा 14 अगस्त को स्कूल जा रही थी तभी अजय और कमलेश ने उसे अगवा किया और बाद में कई बार उससे दुष्कर्म किया .
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़की किसी तरह 21 अगस्त की रात को भागने में कामयाब रही और अपने घर पहुंची. शाक्या ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. लड़की को भी चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया है .
