10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगी सरकार उत्तरप्रदेश में फिर करेगी मेगा शो, पीएम मोदी सहित कई बड़े मंत्री होंगे शामिल

केंद्र के 11 मंत्री और आला अफसर के हिस्सा लेने की संभावना करीब 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश को पहनाया जाएगा अमली जामाहरीश तिवारी लखनऊ: योगी सरकार एक बार फिर राजधानी लखनऊ में मेगा शो करने जा रही है. इसके लिए योगी सरकार तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस मेगा शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

केंद्र के 11 मंत्री और आला अफसर के हिस्सा लेने की संभावना
करीब 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश को पहनाया जाएगा अमली जामा


हरीश तिवारी

लखनऊ: योगी सरकार एक बार फिर राजधानी लखनऊ में मेगा शो करने जा रही है. इसके लिए योगी सरकार तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस मेगा शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लाव लश्कर के साथ हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को इस मेगा शो में कई निवेश परियोजनाओं की नींव रखेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि मोदी के साथ केंद्र के कई मंत्री और आला अफसर इसमें हिस्सा लेंगे.

असल में निवेश को लेकर योगी सरकार नेइन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया था इसमें कई औद्योगिक घरानों के साथ राज्य सरकार का करार हुआ था. अब प्रदेश की योगी सरकार इन एमओयू(करार पत्र) को जमीन पर उतारने का प्रयास कर रही है. लिहाजा इसके लिए राजधानी में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों के साथ ही 11 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे, वहीं देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी मेहमान के तौर पर उपस्थित रहेंगे.

केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार के आला अफसर भी हिस्सा लेंगे. शामिल होने वाले संभावित मंत्रियों में नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, अरुण जेटली, सुरेश प्रभु, हर्षवर्धन, हर सिमरत कौर बादल, राज्यवर्धन सिंह राठौर, निर्मला सीतारमण व अनंत गीते के नाम हैं. इसके साथ ही वित्त व रेल मंत्री पीयूष गोयल विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल होकर निवेशकों का हौसला बढ़ायेंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव नृपेंद्र मिश्र, अपर मुख्य सचिव पीके मिश्रा और सचिव भास्कर खुल्वे के साथ 26 अफसर भी आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि करीब 60 हजार करोड़ की योजनाएं धरातल पर उतरेंगी यानी ये योजनाएं प्रदेश में शुरू होंगी.

हालांकि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस शो में सरकारी क्षेत्र की कोई भी निवेशक कंपनी शामिल नहीं हो रही है. ये निवेश निजी क्षेत्र के निवेशक करने जा रहे हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि इस निवेश से 2.50 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश के नामी-गिरामी उद्योगपति यहां पहुंच रहे हैं. इसमें पीएम के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भाग लेने के लिए विशेष रूप से मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा समेत 59 उद्योगपति पहुंच रहे हैं. इस बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ बैठक की और इस बारे में दिशा निर्देश दिए. उन्होंने निवेश कार्यक्रमों को सफल बनाने के उपायों पर चर्चा की और जिलों के प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने जिले का दौरा कर विकास की हकीकत परखें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel