9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी के राज में बंट गये अखिलेश के फोटो वाले बैग, जांच के आदेश

लखनऊ : प्रदेश से सपा सरकार का अंत हुए करीब सवा साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है और वर्तमान में योगी आदित्यनाथ की सरकार है. बावजूद इसके राजधानी के स्कूल में बच्चों को पिछली सरकार के मुखिया के फोटो लगे बैग बांट दिये गये. अब शिक्षा विभाग स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ […]


लखनऊ :
प्रदेश से सपा सरकार का अंत हुए करीब सवा साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है और वर्तमान में योगी आदित्यनाथ की सरकार है. बावजूद इसके राजधानी के स्कूल में बच्चों को पिछली सरकार के मुखिया के फोटो लगे बैग बांट दिये गये. अब शिक्षा विभाग स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहा है. यह मामला है लखनऊ के विकास खंड सरोजनी नगर के प्राथमिक विद्यालय सरसवां का. जहां नये सत्र में बच्चों को समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर छपे बैग बांट दिये गये.

प्रदेश में योगी सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान का स्लोगन लिखवाकर परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को वितरित करने के लिए नये बैग जारी कर दिये हैं. विभागीय जानकारों के अनुसार सभी विद्यालयों में बैग पहुंच भी चुके हैं. इसके बावजूद विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं सपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तसवीर छपे पुराने बैग बांटने से नहीं चूक रहे हैं. स्थिति यह है कि राजधानी के ही विकास खंड सरोजनी नगर के प्राथमिक विद्यालय सरसवां में नये सत्र में बच्चों को समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तसवीर छपे बैग बांटे गये.

इस बारे में जानकारी होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकांत सिंह ने क्षेत्रीय खंड शिक्षा अधिकारी शिवनंदन को मामले की जांच करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि एक-दो दिनों में जांच की रिपोर्ट आ जायेगी, इसके बाद संबंधित शिक्षिका के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. बांटे जाने के मामले में संबंधित शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. फिलहाल पुराने बैग को बच्चों से वापस ले लिया गया है और नये बैग दे दिये गये हैं. लेकिन दिलचस्प ये है कि सवा साल के बाद भी आखिर ये बैग कहां से आये.

निर्भया गैंगरेप के दोषियों की मौत की सजा सुप्रीम कोर्ट ने रखी बरकरार, पिता बोले – जल्दी फांसी हो

खरीफ की बुवाई 14 फीसदी घटी, मॉनसून ने बिहार, झारखंड, बंगाल समेत एक तिहाई इलाकों में दिया धोखा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें