27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश : कांग्रेस में प्रवक्ता नहीं तो कैसे पहुंचे जनता तक पार्टी की बात

दो बार हो चुका है प्रवक्ता के पदों के लिए टेस्ट हरीश तिवारी@लखनऊ ये हाल है उस कांग्रेस पार्टी का जो अपने दम पर प्रदेश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की सोच रही है. पार्टी में नेता तो हैं, लेकिन अपनी बात मीडिया तक नहीं पहुंचा सकते. क्योंकि आलाकमान ने मना […]

दो बार हो चुका है प्रवक्ता के पदों के लिए टेस्ट

हरीश तिवारी@लखनऊ

ये हाल है उस कांग्रेस पार्टी का जो अपने दम पर प्रदेश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की सोच रही है. पार्टी में नेता तो हैं, लेकिन अपनी बात मीडिया तक नहीं पहुंचा सकते. क्योंकि आलाकमान ने मना किया है. असल में प्रदेश कांग्रेस में मीडिया विभाग का गठन नहीं हो पाया है. जबकि इसके लिए दो बार टेस्ट भी हो चुका है. लेकिन बड़े नेताओं को खुश करने के चक्कर में पार्टी कोई फैसला नहीं ले पा रही है.

असल में कुछ दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने बयानबाजी से परेशान होकर मीडिया कमेटी को भंग कर दिया था और यह कमेटी आज तक भंग चल रही है. इस कमेटी में नये लोगों को शामिल करने के लिए पिछले दिनों पार्टी ने दो बार टेस्ट का आयोजन किया था. हालांकि इसमें टेस्ट में पूछे जाने वाले सवाल पहले ही सोशल मीडिया में आ चुके थे. लेकिन टेस्ट होने के बाद भी अभी तक कमेटी का गठन नहीं हो पाया है.

लिहाजा नेताओं की मीडिया में प्रतिक्रिया देने पर रोक लगी है. बयानबाजी पर प्रतिबंध इन नेताओं की बेचैनी को और बढ़ा रहा है. उधर पार्टी नेतृत्व भी दो सप्ताह से ज्यादा समय से भंग पड़ी इस कमेटी को गठित करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि संगठन के पुनर्गठन को लेकर जल्द ही प्रदेश के कुछ बड़े नेताओं की बैठक भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ होनी है और इसी के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा.

पार्टी में मीडिया विभाग के चेयरमैन का पद तो पिछले छह माह से रिक्त चल रहा है. पार्टी अध्यक्ष ने मीडिया विभाग को भंग करने के साथ ही इससे जुड़े किसी भी नेता को प्रिंट व इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया में बयानबाजी करने पर रोक लगा दी गयी है. कांग्रेसी नेता इससे काफी आहत हैं और इसको संगठन की मजबूती के लिए अच्छा कदम नहीं मानते हैं.

हालांकि कांग्रेस पार्टी ने प्रवक्ताओं व पैनलिस्ट के गठन के लिए दो चरणों में परीक्षा व साक्षात्कार भी आयोजित कराया है. इसमें पहले चरण की परीक्षा 28 जून को व दूसरे चरण की परीक्षा तीन जुलाई को करायी गयी थी. इन परीक्षाओं का अब तक परिणाम नहीं घोषित किया गया है ऐसे में परीक्षा में शामिल हुए नेताओं की धड़कन और बढ़ गयी है.

अब तक प्रवक्ता रहे कई नेता पुन: यह पद पाने के लिए काफी प्रयासरत हैं जो बाहर तो कुछ और बात करते हैं लेकिन अंदर ही अंदर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से लगातार संपर्क करने में जुटे हैं और अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें