उन्नाव (उ.प्र.) : उन्नाव जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में महिला के साथ हैवानियत का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने आज यहां बताया कि सोशल मीडिया पर कल वायरल हुए एक वीडियो में चार युवक एक महिला को एक सुनसान इलाके में जबरन घसीटते हुए नजर आये.
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि वीडियो की जांच के दौरान पता चला कि उसमें दिख रहे सभी युवक उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के बाबा खेड़ा के निवासी हैं. उनमें से आकाश को चोरी के मामले में पिछली चार जुलाई को पुलिस ने जेल भेजा था, वहीं आज पुलिस ने वायरल वीडियो मामले में राहुल नामक युवक को गिरफ्तार किया.
कुमार ने बताया कि इस मामले में विपिन, पवन, रितिक, आकाश, विमल और राहुल के साथ दो अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. पुलिस की पकड़ से बाहर बाकी अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है वीडियो ढाई माह पुराना है. पीड़ित महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है.