10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सत्ता के लालच में आपातकाल लगाने वाले और उसका विरोध करने वाले हो गये साथ : नरेंद्र मोदी

अखिलेश यादव का नाम लिये बिना बंगला प्रसंग पर बोले प्रधानमंत्री बोले – महापुरुषों के नाम पर हो रही है स्वार्थ की राजनीति मगहर (उत्तर प्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत कबीर के आदर्शों और जीवन दर्शन को आगे रखते हुए आज विपक्षी दलों पर जबर्दस्त हमला बोला. मोदी ने कहा कि कुछ दल […]


अखिलेश यादव का नाम लिये बिना बंगला प्रसंग पर बोले प्रधानमंत्री
बोले – महापुरुषों के नाम पर हो रही है स्वार्थ की राजनीति

मगहर (उत्तर प्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत कबीर के आदर्शों और जीवन दर्शन को आगे रखते हुए आज विपक्षी दलों पर जबर्दस्त हमला बोला. मोदी ने कहा कि कुछ दल महापुरुषों के नाम पर स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं और समाज को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। मोदी यहां मगहर में कबीर के निर्वाण स्थल के दर्शन के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘समय के लंबे कालखंड में संत कबीर के बाद रैदास आये, सैकड़ों वर्षों के बाद महात्मा फुले आये, महात्मा गांधी आये, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आये. समाज में फैली असमानता को दूर करने के लिए सभी ने अपने-अपने तरीके से समाज को रास्ता दिखाया. ​बाबा साहेब ने हमें देश का संविधान दिया. एक नागरिक के तौर पर सभी को बराबरी का अधिकार दिया.’

उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से आज इन्हीं महापुरुषों के नाम पर कुछ दल स्वार्थ की राजनीति के जरिए समाज को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ दलों को समाज में शांति और विकास नहीं बल्कि कलह और अशांति चाहिए. उनको लगता है कि जितना असंतोष और अशांति का वातावरण बनाएंगे उनको उतना ही राजनीतिक लाभ होगा, लेकिन सच्चाई यह भी है कि ऐसे लोग जमीन से कट चुके हैं.’ मोदी ने कहा, ‘…इन्हें अंदाजा ही नहीं है कि संत कबीर, महात्मा गांधी और बाबा साहेब को मानने वाले हमारे देश का मूल स्वभाव क्या है. कबीर कहते थे कि अपने भीतर झांकों तो सत्य मिलेगा लेकिन इन्होंने कबीर को कभी गंभीरता से पढ़ा ही नहीं.’

उन्होंने कहा कि ऐसे दलों और उनके नेताओं का जनता एवं समाज के विकास पर नहीं बल्कि अपने आलीशान बंगले पर मन लगा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है जब गरीब और मध्यम वर्ग को घर देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू हुई तो पहले वाली सरकार (सपा सरकार) का रवैया क्या था. हमारी सरकार ने तमाम पत्र लिखे, अनेक बार फोन पर बात की … लेकिन वो ऐसी सरकार थी जिसको अपने बंगले में रुचि थी.’ मोदी ने समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि जब से योगी की सरकार आयी, उसके बाद उत्तर प्रदेश में गरीबों के लिए रिकार्ड घरों का निर्माण किया जा रहा है.

कबीर ने सारी जिंदगी उसूलों पर ध्यान दिया. उन्होंने मौत का मोह नहीं किया लेकिन गरीबों को झूठा दिलासा देने वाले समाजवाद और बहुजन का सत्ता के प्रति लालच भी आज हम भलीभांति देख रहे हैं. दो दिन पहले ही देश में आपातकाल के 45 साल हुए थे. सत्ता का लालच ऐसा है कि आपातकाल लगाने वाले और उस समय उसका विरोध करने वाले आज कंधे से कंधा मिलाकर कुर्सी झपटने की फिराक में घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे दलों को देश नहीं, समाज नहीं सिर्फ अपने और अपने परिवार के हित की चिंता है.’

गरीब, वंचित, शोषित, दलित, पिछड़ों को धोखा देकर अपने लिए करोड़ों के बंगले बनाने वाले … भाइयों और रिश्तेदारों को करोड़ों अरबों की संपत्ति का मालिक बनाने वाले ऐसे लोगों से उत्तर प्रदेश ओर देश की जनता को सतर्क रहने की जरूरत है.’ मोदी ने कहा, ‘आपने तीन तलाक के विषय में इन लोगों का रवैया देखा है. देश भर में मुसलिम समाज की बहनें आज तमाम धमकियों की परवाह ना करते हुए तीन तलाक हटाने की लगातार मांग कर रही हैं, लेकिन ये राजनीतिक दल, सत्ता पाने के लिए वोट बैंक का खेल खेलने वाले लोग संसद में तीन तलाक बिल पारित होने में रोड़े अटका रहे हैं. ये लोग अपने हित के लिए समाज को हमेशा कमजोर रखना चाहते हैं.’

उन्होंने कहा कि इस बात का अफसोस है कि आज कई परिवार खुद को जनता का भाग्यविधाता समझ कबीर की बातों को पूरी तरह नकारने में लगे हैं. वे भूल गये हैं कि हमारे संघर्ष और आदर्श की बुनियाद कबीर जैसे महापुरुष हैं. मोदी बोले, कबीर ने रूढ़ियों पर सीधा प्रहार किया था. मनुष्य-मनुष्य में भेद करने वाली हर व्यवस्था को चुनौती दी थी. दबा कुचला वंचित शोषण का शिकार … कबीर उसे सशक्त बनाना चाहते थे. वो उसे याचक बनाकर नहीं रखना चाहते थे. कबीर खुद श्रमजीवी थे. वह श्रम का माहात्म्य समझते थे लेकिन आजादी के इतने वर्षों तक हमारे नीति निर्माताओं ने कबीर के इस दर्शन को नहीं समझा. गरीबी हटाने के नाम पर वो गरीबों को वोट बैंक की सियासत पर आश्रित करते रहे. बीते चार वर्ष में हमने इस रीति नीति को बदलने का भरसक प्रयास किया है. हमारी सरकार गरीब दलित पीड़ित शोषित वंचित महिलाओं को, नौजवानों को सशक्त करने की राह पर चल रही है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कबीर के कालखंड में मगहर को उसर और अभिशप्त माना गया था, उसी प्रकार आजादी के इतने वर्ष तक देश के कुछ ही हिस्सों तक विकास की रोशनी पहुंच पायी है. एक बहुत बड़ा हिस्सा अलग-थलग महसूस कर रहा था. कबीर ने जिस तरह मगहर को अभिशाप से मुक्त किया, उसी तरह हमारी सरकार का प्रयास देश की एक-एक जमीन को विकास की धारा से जोड़ने का है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया मगहर को संत कबीर की निर्वाण भूमि के रूप में जानती है लेकिन आजादी के इतने वर्ष बाद यहां भी स्थिति वैसी नहीं है, जैसी होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि मगहर को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र में सदभाव और समरसता के केंद्र के रूप में विकसित करने का कार्य अब हम तेज गति से करने जा रहे हैं. भाषण की शुरुआत स्थानीय भाषा भोजपुरी से करने वाले मोदी ने भाषण का समापन तीन बार ‘साहिब बंदगी’ बोलकर किया. जनसभा से पहले मोदी ने संत कबीर की मजार पर चादर चढायी. पुष्प अर्पित किये. उन्होंने संत कबीर अकादमी का शिलान्यास भी किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel