फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में झूठी शान की खातिर 25 वर्षीय युवती की हत्या का मामला सामने आया है. अंतर जातीय प्रेम प्रसंग को लेकर पिता और भाई ने युवती की कथित रूप से हत्या कर दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सिरसागंज क्षेत्र के नागला नाथु गांव में कल रात पिता और भाई ने महिला की हत्या कर दी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के बाद दोनों ने महिला के शव को गांव के बाहरी इलाके में फेंक दिया, जहां से उसे आज सुबह बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी फरार हैं, जिनको पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है.