मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेशमें मुजफ्फरनगरके एक गांव में एक डॉक्टर ने अपने क्लिनिक में 13 वर्षीय एक लड़की को कथित तौर पर तीन दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. क्षेत्राधिकारी (सीओ) एसकेएस प्रताप ने बताया कि कल वह लड़की उसके चंगुल से भागने में कामयाब रही और अपने पिता को जाकर इसके बारे में बतायी. अधिकारी ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर डॉक्टर सोनू वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके क्लिनिक को सील कर दिया गया. उसके क्लिनिक से कुछ आपत्तिजनक पदार्थ भी जब्त किया गया.
सीओ ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उस डॉक्टर ने उसकी बेटी को अपने क्लिनिक में तब बंधक बना लिया जब वह वहां कुछ दवाईयां लाने गयी थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी के लापता होने के बाद वह ग्रामीणों के साथ इलाके में उसकी खोज-बीन भी की. प्रताप ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और लड़की को चिकित्सीय जांच के लिए भेजा गया है.