मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी के आरोप में एक महिला समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया हैं. थाना प्रभारी हरसरन शर्मा ने आज बताया कि तीनों व्यक्तियों को न्यू मंडी पुलिस थाने के तहत आने वाले एक इलाके से कल गिरफ्तार किया गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि उनके पास से पांच मोबाइल फोन और 1,200 रुपये जब्त कियेगये हैं. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान सचिन, अहलावत और शहजादी के रूप में हुई है. एसएचओ ने बताया कि सट्टा व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये लगाया गया. उनसे पूछताछ की जा रही है.