शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में एकमात्र मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा ने आज कहा कि चूंकि वह हिंदुस्तान में रहते हैं, इसलिए वह हिंदू हैं. प्रदेश के वक्फ राज्यमंत्री रजा ने आंबेडकर जयंती के मौके पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, हिंदुस्तान में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है, लिहाजा वह खुद भी हिंदू हैं.
मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खान का रुझान अब भाजपा की ओर हो रहा है. उनका हृदय परिवर्तन हो रहा है या यूं कहें कि उन्हें कुछ विचलित कर रहा है. आगे क्या होने वाला है यह उन्हें दिखाई देने लगा है. इसी के साथ उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.