लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 35 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं. इनमें सूचना निदेशक अनुज कुमार झा शामिल हैं जिन्हें बुलंदशहर का जिलाधिकारी बनाया गया है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि ये तबादले कल देर रात किये गये. मथुरा के नगर आयुक्त उज्ज्वल कुमार अब नये सूचना निदेशक होंगे. पंचायती राज विभाग में अपर मुख्य सचिव चंचल कुमार तिवारी को राजस्व विभाग में अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है.
प्रमुख सचिव (राजस्व) सुरेश चंद्रा अब प्रमुख सचिव :श्रम एवं रोजगार: होंगे. पंचायती राज विभाग में विशेष सचिव राज मणि यादव को सिंचाई एवं जल संसाधन का सचिव बनाया गया है जबकि शरद कुमार सिंह खेल एवं युवा कल्याण विभाग में नये सचिव होंगे. गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव :परिवहन: बनाया गया है.
यह भी पढ़ें-
भाजपा विधायक ने एक बार फिर दिया विवादास्पद बयान, कहा- ‘इस्लाम बनाम भगवान’ होगा अगला लोकसभा चुनाव