बहराइच : उत्तर प्रदेशमें बहराइच जिले के नेपाल से सटे रूपईडीहा इलाके में दुर्दांत इनामी डकैतों और पुलिस टीम के बीच हुई मुठभेड़ में एक इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी तथा इतने ही दस्यु जख्मी हो गये. घायल तीनों डकैतों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उनके पांच-छह साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये.
पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने आज यहां बताया कि सीतापुर के हिस्ट्रीशीटर डकैतों का एक गिरोह मंगलवार रात रूपईडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव में डकैती के लिए घुसने वाला था, तभी पुलिस को भनक लग गयी. पुलिस टीम ने जब घेराबंदी की तो डकैतों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि करीब एक घंटे तक हुई फायरिंग में गोली लगने से इंस्पेक्टर जय नारायण शुक्ल, नानपारा कोतवाली में तैनात सिपाही अवनीश विक्रम सिंह और स्पेशल आपरेशन ग्रुप में तैनात सिपाही रवीन्द्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गये.
पुलिस की तरफ से की गयी जवाबी फायरिंग में तीन डकैतों को भी गोलियां लगी हैं. किशोर ने बताया कि तीनों डकैतों को मुठभेड़ स्थल से गिरफ्तार कर पुलिसकर्मियों तथा डकैतों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गये सभी दस्यु गत 20 मार्च को रूपईडीहा में हुई एक डकैती के मामले में वांछित थे. पांच-छह दस्यु अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये. उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि पकड़े गये सभी डकैत सीतापुर के हिस्ट्रीशीटर हैं. उन पर हत्या, डकैती, लूट और अपहरण आदि के दर्जनों मामले दर्ज हैं.
पकड़े गये डकैत सीतापुर के इसरार उर्फ बुढ़ऊ व संतोष तिवारी 50-50 हजार रुपये के तथा दिलीप 25 हजार रुपये का इनामी डकैत है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्दांत डकैतों की गिरफ्तारी और डकैती का पर्दाफाश करने पर जोनल अपर पुलिस महानिदेशक दावा शेरपा ने पुलिस टीम को एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की है.