लखनऊ : गोरखपुर व फूलपुर उपचुनाव में जीत के बाद आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी. अखिलेश यादव शाम को फूलों का गुलदस्ता लेकर मायावती के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचे. वहां पर दोनों नेताओं की करीब 45 मिनट बातचीत हुई. हालांकि दोनों नेताओं में भविष्य की योजनाओं को लेकर क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. लेकिन अखिलेश यादव ने कहा कि ये जनता की जीत है. इस बारे में बसपा की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
Advertisement
मायावती से मिले अखिलेश, जीत पर दी बधाई
लखनऊ : गोरखपुर व फूलपुर उपचुनाव में जीत के बाद आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी. अखिलेश यादव शाम को फूलों का गुलदस्ता लेकर मायावती के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचे. वहां पर दोनों नेताओं की करीब 45 मिनट बातचीत हुई. हालांकि […]
गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा ने दोनों सीटें जीत ली हैं. इन दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव में बसपा ने सपा के प्रत्याशियों को समर्थन दिया था। अब जीत के बाद 2019 के आमचुनाव के लिए सपा-बसपा महागठबंधन के कयास लगाए जा रहे हैं. अखिलेश यादव ने उपचुनाव नतीजों के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए महागठबंधन पर खुलकर तो कुछ नहीं कहा. पर, उन्होंने ये जरूर कहा कि ये जश्न मनाने का वक्त है. जब उपचुनाव में भाजपा का ये हाल हुआ तो आमचुनाव में क्या होगा, आप सोच सकते हैं.
अखिलेश यादव ने बीएसपी की नेता सुश्री मायावती जी को भी बहुत-बहुत धन्यवाद. देश की महत्वपूर्ण लड़ाई में उनका सहयोग और समर्थन मिला. इसके अलावा एसपी को सर्मथन की घोषणा करने वाली निषाद पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी, आरएलडी और पीस पार्टी जैसे दलों को भी अखिलेश ने धन्यवाद दिया. यह पहला मौका यह जब दोनों पार्टियों के नेता एक साथ मिले हैं. इससे पहले बसपा और सपा में 1993 में गठबंधन हुआ था और जिसके बाद राज्य में दोनों दलों की सरकार बनी थी.
उसके बाद दोनों दलों के बीच रिश्ते खराब हो गए थे. लेकिन इस उपचुनाव में दोनों दल फिर से एक साथ एक मंच पर आए हैं. पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के बुरे दिन लाने का काम किया. अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘सीएम और डेप्युटी सीएम की सीटों पर भी जनता में नाराजगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement