मुजफ्फरनगर : जिले में 16 वर्षीय एक लड़की से 22 वर्षीय एक युवक ने कथित तौर पर बलात्कार किया और उसकी बहन ने घटना का वीडियो बनाया. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
सिविल लाइंस इलाके में 25 तारीख को हुई इस घटना की पीड़ित का आरोप है कि आरोपी की बहन उसे एक मकान में ले कर गई जहां उससे बलात्कार किया गया.
पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों ने पीड़िता को घटना की जानकारी किसी को देने पर उसका गंभीर नतीजा भुगतने की धमकी भी दी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है. आरोपी भाई बहन फरार हैं.

