गोरखपुर :यूपीमें बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद कमलेश पासवान तथा 27 अन्य के खिलाफ कैंट पुलिस स्टेशन में विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. कैंट पुलिस स्टेशन के क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने आज बताया कि यह मामलारविवार रात दर्ज हुआ है. उन्होंने कहा कि शहर के रूस्तमपुर इलाके में दो पक्षों के बीच विवाद का केंद्र बने जमीन के एक टुकड़े पर एक पक्ष चाहरदीवारी बनवा रहा था. उस पक्ष का आरोप है कि बांसगांव से सांसद कमलेश पासवान की शह पर दूसरे पक्ष ने उनकी बनायी चाहरदीवारी तोड़ दी.
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सांसद का इस मामले से सीधा संबंध नहीं है. उनके ऊपर आरोप एक पक्ष द्वारा लगाये गये हैं. पासवान का इस मामले से कोई संबंध है या नहीं इसका पता मामले की जांच के बाद ही लग पायेगा. इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध ने बताया, हमें इस बात के सबूत मिले हैं कि सांसद कमलेश पासवान के करीबी सुरेंद्र प्रसाद, सतीश नांगलिया ने चाहरदीवारी गिराने का काम किया है. इसी कारण पासवान और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कैंट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
इस मामले में जब भाजपा सांसद कमलेश पासवान से संपर्क किया गया तो उन्होंने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया. दूसरी बार सांसद निर्वाचित पासवान ने कहा, मैं घटनास्थल पर मौजूद नहीं था और मैं इस मामले से किसी भी तरह से नहीं जुड़ा हूं. मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाये गये हैं वह पूरी तरह से फर्जी और गलत हैं. उन्होंने कहा, कल शाम मैं जमीन पर कुछ लोगों द्वारा किये जा रहे कब्जे के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला था, मैं नहीं जानता कि मेरा नाम प्राथमिकी में कैसे आया, मैं आश्चर्यचकित हूं और मैं इस मामले को आगे तक ले जाऊंगा.
ये भी पढ़ें… शौच के लिए खेत गयी 14 वर्षीय दलितकिशोरी को बंधक बना दो युवकों ने रातभर किया सामूहिक दुष्कर्म