21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांदा में एक ही परिवार के चार लोगों की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या, आरोपित फरार, पुलिस को मिली हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बांदा के छोटापुरवा मोहल्ले में आपसी रंजिश में मंगलवार की आधी रात को एक ही परिवार के चार सदस्यों की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गयी. हत्या किये जाने का खुलासा उस समय हुआ, जब बुधवार की सुबह घर के मुखिया महादेव यादव का भतीजा मुन्नीलाल अपने चाचा […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बांदा के छोटापुरवा मोहल्ले में आपसी रंजिश में मंगलवार की आधी रात को एक ही परिवार के चार सदस्यों की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गयी. हत्या किये जाने का खुलासा उस समय हुआ, जब बुधवार की सुबह घर के मुखिया महादेव यादव का भतीजा मुन्नीलाल अपने चाचा को जगाने पहुंचा. घर के अंदर का नजारा देख कर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. शोर सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ डीआइजी और एसपी मौके पर पहुंचे. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, धारदार हथियार से एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की गयी है. मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. परिवार के कुल छह सदस्यों में से एक बेटा और बेटी बच गये हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है. साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के बिसंडा थाने के अमिलिहा गांव निवासी महादेव यादव बांदा के छोटापुरवा मोहल्ले में रह कर दूध का कारोबार करता था. उसके घर के पास ही उसके दो और भाई का परिवार रहता है. बुधवार की सुबह करीब पांच बजे जब महादेव का भतीजा उन्हें जगाने के लिए घर आया, तो खून से लथपथ अपने परिजनों के शव देख कर चिल्लाने लगा. घर में उसके चाचा-चाची और दो चचेरे भाइयों की लाश थी. इसके बाद हत्यारे के डर से छिपी बच्ची ने पड़ोस में ही रहनेवाले रिश्तेदार गोलू यादव का नाम लेते हुए घटना के बारे में जानकारी दी. हत्यारे ने पहले महादेव पर हमला किया. पति को बचाने पहुंची उसकी पत्नी चुन्नी को भी हत्यारे ने बेरहमी से काट डाला. डर के मारे शोर मचाने पर हत्यारे ने दो बेटों पवन और राजकुमार को भी मौत के घाट उतार दिया. हत्यारे को देख डर कर बच्ची छिप गयी. वहीं, उसका भाई रजाई में दुबक गया. जानकारी मिलने पर पुलिस गोलू यादव के घर पहुंची और तलाशी के दौरान उस कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया, जिससे हत्या को अंजाम दिया गया था. वहीं आरोपित गोलू यादव घटना के बाद से फरार है. एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या किये जाने से इलाके में दहशत का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें