22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाद के बाद बरेली के डीएम ने हटायी पोस्‍ट, डिप्‍टी CM मौर्य ने दी कार्रवाई की चेतावनी

बरेली : उत्तर प्रदेश के कासगंज में हिंसा को लेकर बरेली डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह के फेसबुक पोस्‍ट पर विवाद गहरा गया है. विवादों के बाद डीएम ने अपनी विवादित पोस्ट को हटा दिया है. साथ ही उन्‍होंने अपनी पोस्ट पर आये कमेंट पर सफाई देते हुए एक दूसरी पोस्ट की है. वहीं डीएम के […]

बरेली : उत्तर प्रदेश के कासगंज में हिंसा को लेकर बरेली डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह के फेसबुक पोस्‍ट पर विवाद गहरा गया है. विवादों के बाद डीएम ने अपनी विवादित पोस्ट को हटा दिया है. साथ ही उन्‍होंने अपनी पोस्ट पर आये कमेंट पर सफाई देते हुए एक दूसरी पोस्ट की है. वहीं डीएम के पोस्‍ट से उठे विवाद के बाद डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कार्रवाई की चेतावनी दी है.

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली के डीएम आर विक्रम सिंह को तलब किया है. जबकि उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फेसबुक पोस्ट पर आपत्ति दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई की बात कही है. डिप्‍टी सीएम ने डीएम राघवेंद्र विक्रम पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने किसी राजनीतिक पार्टी के प्रवक्ता की तरह बयानबाजी की है.

2005 बैच के प्रमोटी IAS कैप्टन राघवेंद्र विक्रम सिंह सेना से रिटायर होने के बाद यूपी प्रादेशिक सिविल सेवा में आये थे. इससे पहले वह श्रावस्ती के जिलाधिकारी रहे हैं और कुछ महीनों में रिटायर भी होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें… एक्शन में मायावती, पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए बसपा ने दो नेताओं को निकाला

क्‍या लिखा था पोस्‍ट में

बरेली के डीएम कैप्टन राघवेंद्र ने 28 जनवरी को कासगंज हिंसा के बाद अपने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा था, ‘अजब रिवाज बन गया है. मुस्लिम मुहल्लों में जबर्दस्ती जुलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ. क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं क्या? यही यहां बरेली में खैलम में हुआ था. फिर पथराव हुआ, मुकदमे लिखे गये…"

ये भी पढ़ें… उत्तर प्रदेश में शुरू होगी ‘सर्वश्रेष्ठ विधायक’ को पुरस्कार देने की परंपरा!

बाद में हटा ली विवादित पोस्‍ट, लिखा दूसरा पोस्‍ट

पोस्‍ट पर विवाद होने के बाद डीएम राघवेंद्र ने अपने फेसबुक वाल से विवादित पोस्‍ट हटाते हुए एक दूसरा पोस्‍ट लिखा. दूसरी पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा, ‘हमारी यह पोस्ट बरेली में कांवर यात्रा के दौरान आयी कानून व्यवस्था की समस्या से संबंधित थी. इसे गलत संदर्भ में समझा गया. इसका बेहद दुख है. हम आपसी चर्चा इसलिए करते हैं कि हम बेहतर हो सकें. ऐसा लगता है कि इससे बहुत से लोगों को आपत्ति भी है और तकलीफ भी. हमारी मंशा कोई कष्ट देने की नहीं थी. सांप्रदायिक माहौल सुधारना प्रशासनिक एवं नैतिक जिम्मेदारी है हम लोगों की…’

उन्‍होंने आगे लिखा, ‘मुस्लिम भाई हमारे भाई हैं. हमारे ही रक्त के, डीएनए एक ही है हमारा. हमें उन्हें वापस लाना नहीं आया. जितनी जल्दी हम समझें उतना बेहतर है देश, प्रदेश और हमारे जनपद के लिए. पाकिस्तान शत्रु है. इसमें कोई संदेह नहीं. मुस्लिम हमारे हैं. इसमें भी कोई संदेह नहीं. मैं चाहता हूं यह विवाद खत्म हो…’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel