11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी में शीतलहर का प्रकोप जारी, दो बच्चों समेत 5 की मौत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर भयंकर शीतलहर का प्रकोप जारी है. बर्फीली पछुआ हवा के कारण दिन के तापमान में गिरावट का सिलसिला बरकरार रहने से लोगों को नश्तर सी चुभने वाली सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान बदायूं में ठंड लगने से दो बच्चों और […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर भयंकर शीतलहर का प्रकोप जारी है. बर्फीली पछुआ हवा के कारण दिन के तापमान में गिरावट का सिलसिला बरकरार रहने से लोगों को नश्तर सी चुभने वाली सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान बदायूं में ठंड लगने से दो बच्चों और आजमगढ में कोहराजनित हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी.

आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के लगभग सभी मंडलों में दिन के तापमान में खासी गिरावट आयी है. पिछले 24 घंटों के दौरान बरेली, गोरखपुर तथा मुरादाबाद मंडलों में अधिकतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी. इसके अलावा गोरखपुर, फैजाबाद, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, मेरठ तथा कानपुर मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा.

पिछले 24 घंटों के दौरान आगरा और मेरठ मंडलों में रात के तापमान में खासी गिरावट हुई. बाकी मंडलों में यह सामान्य रहा. इस अवधि में मुजफ्फरनगर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में आज भी हल्की धूप निकली, मगर बर्फीली हवाएं चलने के कारण ठंड से कोई राहत नहीं मिली. लगभग समूचे उत्तर प्रदेश में लोग नश्तर सी चुभने वाली सर्दी से बेहाल हैं. शहरों और कस्बों में जगह-जगह अलाव जलाये जा रहे हैं. इसमें सामाजिक संगठन भी सहयोग कर रहे हैं.

ठंड और कोहरे की वजह से रेल तथा सड़क यातायात पर बुरा असर हो रहा है और लंबी दूरी की दर्जनों रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से कई घंटे देर से चल रही हैं. अगले 24 घंटों के दौरान भी ठंड के तीखे तेवर बरकरार रहने की संभावना है. राज्य में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने का भी अनुमान है. कुछ जगहों पर कोहरा भी गिर सकता है.

पिछले 24 घंटों के दौरान बदायूं जिले में जहां ठंड लगने से दो बच्चों की मौत हो गयी, वहीं आजमगढ़ में घने कोहरे के बीच एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के नहर में जा पलटने से तीन लोगों की मृत्यु हो गयी, वहीं दो अन्य जख्मी हो गये. आजमगढ में बुधवार और गुरुवार की रात को भीषण कोहरे के बीच भुजही गांव की नहर पुलिया पर रास्ता नही दिखाई देने के कारण एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नहर में जा पलटी. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक दिनेश (50), रमेश (40) और नान्हू (56) की ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बल्ली और गौतम नाम के व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.

उधर, बदायूं से प्राप्त रिपोर्ट के मुतातिक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर नेमीचंद्रा ने बताया है कि बिल्सी तहसील स्थित कस्बे इस्लामनगर के तकिया मुहल्ला निवासी यासीन के चार बच्चे लगातार ठंड बढ़ने से ब्रान्को निमोनिया की चपेट में आ गये थे. मंगलवार देर रात चारों की हालत बिगड़ गयी. बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां काजल (छह वर्ष) और अरशद (दो वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि अफसाना और नसरीन को लगातार बिगड़ती हालत के मद्देनजर चंदौसी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel