9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी : ठिठुरन भरी सर्दी से जनजीवन प्रभावित, 24 घंटे में ठंड से दो किसानाें की मौत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हांड़ कंपाने वाली सर्दी और बर्फीली हवा चलने के कारण राजधानी लखनऊ समेत सूबे के अधिकतर हिस्सों में लोग बेहाल हैं. राज्य के विभिन्न भागों में सुबह और रात में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है. पिछले 24 घंटे के दौरान बांदा जिले में ठंड से दो किसानों की […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हांड़ कंपाने वाली सर्दी और बर्फीली हवा चलने के कारण राजधानी लखनऊ समेत सूबे के अधिकतर हिस्सों में लोग बेहाल हैं. राज्य के विभिन्न भागों में सुबह और रात में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है. पिछले 24 घंटे के दौरान बांदा जिले में ठंड से दो किसानों की मौत की रिपोर्ट मिली है.

आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के लगभग सभी मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. इस अवधि में वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, झांसी तथा आगरा मंडलों में अधिकतम तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी.

पिछले 24 घंटों के दौरान रात के तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ और वाराणसी, मेरठ तथा आगरा मंडलों में यह सामान्य से अधिक रहा. मगर बर्फीली हवा चलने और बादल छाये रहने से लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ा. खीरी, राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के अनेक इलाके सुबह और रात को कोहरे की चादर में लिपटे रहे. कोहरे की वजह से रेल तथा सड़क यातायात पर भी असर पड़ा है और कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चल रही हैं.

अगले 24 घंटे में भी गलन भरी सर्दी का दौर जारी रहने का अनुमान है. साथ ही राज्य के पूर्वी हिस्से में अधिकतर स्थानों पर घना कोहरा छाये रहने और पाला गिरने की संभावना है. अगले दो-तीन दिन तक सूबे के कुछ भागों में शीतलहर चल सकती है. इस बीच, बांदा से प्राप्त खबर के मुताबिक जिले में जबरदस्त ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और ठंड के कारण दो किसानों की मौत हो गयी.

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर किशोरीलाल ने बताया, नरैनी थाना क्षेत्र के पनगरा गांव के फूलचंद्र धोबी (44) को ठंड लगने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान कल उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतक के बेटे विकास के मुताबिक उसके पिता फसल की रखवाली के लिये रात में खेत में गये थे.

दूसरी घटना में कमासिन थाना क्षेत्र के राघौपुर गांव के निवासी किसान हनुमान (45) को नलकूप से गेहूं के फसल की सिंचाई करते समय कथित तौर पर ठंड लग गयी और बांदा ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया.

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गंगाराम गुप्ता ने बताया कि कथित तौर पर ठंड लगने से किसानों की मौत के मामलों में जांच करायी जा रही है. यदि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ठंड से मौत की पुष्टि हुई तो पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel