लखनऊ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि उन्हें तो यह तक नहीं मालूम कि मंदिर में कैसे बैठा जाता है फिर वह मंदिर क्यों जा रहे है? उनके इस ढोंग को जनता स्वीकार नहीं करेगी.
एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में योगी ने कहा कि राहुल गांधी आज जो गुजरात में जगह-जगह मंदिरों में जा रहे है, कभी द्वारका मंदिर जाते है, कभी स्वामीनारायण मंदिर जाते है. मैं खुश हूं कि इसी बहाने उनकी बुद्धि शुद्ध हो रही है. लेकिन, बेचारे को यह भी नहीं मालूम मंदिर में कैसे बैठा जाता है. वह :राहुल: काशी विश्वनाथ मंदिर गये थे तो ऐसे बैठे थे जैसे नमाज पढ़ने के लिये बैठे हों. तब पुजारियों को कहना पड़ा था कि यह मंदिर है, मस्जिद नहीं. मंदिर में पालथी मारकर बैठते है.
सीएम ने कहा कि जिनको मंदिर में बैठने के लिये समझाने की आवश्यकता महसूस हो, उनके ढोंग को जनता स्वीकार नही करेगी. एक अन्य सवाल के जवाब में योगी ने फिर से कटाक्ष किया और कहा कि राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से देश कांग्रेस मुक्त भारत बनेगा.