13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कश्मीर के हालात में काफी सुधार : राजनाथ सिंह

लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और हमें तोड़ने की कोशिश करता रहता है, लेकिन जम्मू कश्मीर के हालात में काफी सुधार हुआ है. दिल्ली में धुंध के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हम प्रदूषण मुक्त दिल्ली चाहते […]

लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और हमें तोड़ने की कोशिश करता रहता है, लेकिन जम्मू कश्मीर के हालात में काफी सुधार हुआ है. दिल्ली में धुंध के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हम प्रदूषण मुक्त दिल्ली चाहते हैं और दिल्ली सरकार इस बारे में जो भी कदम उठायेगी, हम उसमें सहयोग करेंगे.

राजनाथ सिंह ने यहां एकसमाचार पत्र के कार्यक्रम में कहा कि हमारी सेना, अर्धसैनिक बल, जम्मू कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के बीच बहुत बढ़िया समन्वय है. उन्होंने साथ ही कहा, जम्मू कश्मीर के बारे में जो हम जानते हैं. 1995 में 86 हजार (आतंकी) घटनाएं हुई थीं, लेकिन पिछले एक साल में, इस समय ऐसी घटनाओं की संख्या 300 के आसपास हैं. सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के हालात में काफी सुधार हुआ है. हमने हुर्यित नेताओं सहित सबसे बात करने के लिए एक विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है. वह (प्रतिनिधि) सबसे बात करेंगे और समस्या को दूर करने के लिए उठाये जाने वाले जरूरी कदमों से जुड़े सुझाव देंगे.

जम्मू कश्मीर के बारे में एक अन्य सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि जब हम सरकार में बने रहते हैं तो जनता से सीधा संवाद होता है और हम समस्याओं के हल की दिशा में काम कर रहे हैं. कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास परराजनाथ सिंह ने कहा कि हर कोई चाहता है कि पुनर्वास हो. दिवंगत मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद से भी इस बारे में बात हुई थी और उन्होंने सहमति भी दी थी. गृह मंत्री ने कहा, बाद में वहां गड़बड़ी के कारण मामला रुका हुआ है. मौजूदा मुख्यमंत्री से बात होती रहती है ओर उन्होंने वादा किया है कि पुनर्वास के लिए प्रभावी कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि हम कश्मीर की समस्या का समाधान वहां के लोगों को विश्वास में लेकर करना चाहते हैं.

लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार का गरीबी और बेरोजगारी मिटाने का संकल्प है. कौशल विकास कार्यक्रम के जरिये हम एक करोड़ नौजवानों को रोजगार देंगे. उन्होंने कहा कि हो सकता है तात्कालिक प्रभाव नहीं दिख रहे हों, लेकिन कठोर फैसलों से दीर्घकालिक फायदा तो होता है. हम सबका साथ सबका विकास चाहते हैं.

कट्टरपंथ के बारे में सिंह ने कहा कि इसमें कमी आयी है. इसका श्रेय हिंदुस्तान में इस्लाम को मानने वालों को दिया जाना चाहिए. नक्सलवाद और उग्रवाद में कमी तथा 2022 तक इन्हें समाप्त करने का दावा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सहित अर्धसैनिक बलों को अत्याधुनिक हथियार एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हमने लोगों तक पहुंचने की कोशिश की है. संवाद स्थापित किया है. हम लोगों को विकास की प्रक्रिया में जोड़ रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel