लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति ने पूर्व नेता विपक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सदस्यता समाप्त करने की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की याचिका को आज निरस्त कर दिया. विधान परिषद के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सभापति रमेश यादव ने सिद्दीकी की सदस्यता खत्म करने की बसपा की याचिका को निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाते हुए खारिज कर दिया है. लिहाजा, सिद्दीकी उच्च सदन के सदस्य बने रहेंगे.
सिद्दीकी को पिछली मई में बसपा से निष्कासित कर दिया गया था। विधान परिषद में बसपा के नेता सुनील कुमार चित्तौड ने गत 29 जून को उनकी विधान परिषद सदस्यता 27 मई से समाप्त करने की याचिका दाखिल की थी। इसमें कहा गया था कि चूंकि सिद्दीकी बसपा से निष्कासित किये जा चुके हैं, लिहाजा उनकी विधान परिषद सदस्यता खत्म की जानी चाहिए. उल्लेखनीय है कि सिद्दीकी ने बसपा से निकाले जाने के बाद गत 27 मई को राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा बनाया था.
बसपा के पूर्व महासचिव सिद्दीकी ने सभापति के इस निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा कि वह इस फैसले से बहुत खुश हैं. हालांकि बसपा ने इस निर्णय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
यह भी पढ़ें-
यूपी : NTPC प्लांट में बॉयलर का पाइप फटा, 4 की मौत, 100 से अधिक घायल