गोंडा / लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के काफिले की गाड़ी से कुचल कर हुई बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने उक्त वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो दिन पहले हुई इस घटना जुड़ी कार भी बरामद कर ली है. पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि पिछले शनिवार देर शाम कर्नलगंज से परसपुर की ओर जा रहे प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर के काफिले की गाड़ी से कुचल कर छह वषीय मासूम शिवा की मौत हो गयी थी. इस संबंध में पुलिस ने जिले के कर्नलगंज कोतवाली के भभुआ तिराहे से वाहन चालक रामजीत को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसकी कार भी बरामद कर ली है.
मालूम हो कि शनिवार की शाम कर्नलगंज के गोसाईं पुरवा में निकल रहे मंत्री ओम प्रकाश राजभर के काफिले में लगे हूटर की आवाज सुन कर शिवा भागने लगा था. इस दौरान काफिले के वाहन से कुचल कर उसकी मौत हो गयी थी. इस दुर्घटना के बाद भी मंत्री का काफिला नहीं रुकने से नाराज ग्रामीणों ने बच्चे का शव सड़क पर रख कर प्रदर्शन भी किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता दिये जाने की घोषणा की थी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह ने सोमवार की शाम पीड़ित के घर जाकर ढाई लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी.
वहीं, कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि गोंडा के आरक्षी अधीक्षक घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे, तो वह इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंचे? साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी गाड़ी से दुर्घटना नहीं हुई है.