वाराणसी: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ कल अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान विभिन्न विकास कार्यक्रमों का शिलान्यास करने के अलावा चौका घाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में किसानों को कर्ज माफी का प्रमाण पत्र बांटेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने बैठक कर सुरक्षा सहित अन्य सभी तैयारियों का जायजा लिया है. मिश्र ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है. शहर में सड़कों सहित अन्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है.
मिश्र ने 25 अक्तूबर को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री को जिन मार्गों से गुजरना है वहां सड़क पर लटकते बिजली के तारों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
यूपी : मुजफ्फरनगर और प्रतापगढ में दिन दहाड़े दो लोगों की हत्या